IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में इन पदों पर निकली जॉब, ऐसे होगा चयन

बैंकिंग सेक्टर में करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। आईपीपीबी बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (ippbonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 November 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (ippbonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 पदों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन तिथि

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 01 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है।

आयु सीमा

  • असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • जूनियर एसोसिएट पद के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता

जूनियर एसोसिएट के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। आवेदन करने वाले की उम्र 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए (01.11.2025 तक)। इस पद के लिए स्नातक करने के बाद संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। सीडीए वेतनमान में यह स्तर- 4, 5, 6 (Group C & B) के अनुसार होना चाहिए और आईडीए वेतनमान में डब्ल्यू 4, 5, 6 (कर्मचारी श्रेणी) के अनुसार अनुभव लिया जाएगा।

  • सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) पर के उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और उम्र सीमा 20 से 35 वर्ष है।

 ऐसे होगा चयन

  • उम्मीदवारों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। लेकिन बैंक को अधिकार है कि वह जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन टेस्ट, समूह चर्चा या इंटरव्यू भी ले सकता है।
  • अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हों, तो उम्र के हिसाब से यानी ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • उम्मीदवार को अपने स्नातक के अंकों का सही प्रतिशत दो दशमलव तक देना होगा। सभी विषयों के अंक (ऑनर्स/वैकल्पिक/अतिरिक्त विषय सहित) का कुल अधिकतम अंक से विभाजित करके प्रतिशत निकालना होगा। इसे राउंड ऑफ नहीं किया जा सकता।
  • अगर केवल GPA/CGPA ग्रेड दिए गए हैं और प्रतिशत नहीं है, तो इसे विश्वविद्यालय के फॉर्मूले के अनुसार प्रतिशत में बदलना होगा। गलत प्रतिशत देने वाले आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा।
  • एनओसी (NOC) आवेदन के समय अपने मूल संगठन से अनापत्ति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। इसमें शामिल होना चाहिए:
  1. पिछले 5 साल में कोई दंड लगा हो तो उसका विवरण।
  2. सक्षम अधिकारी से सतर्कता मंजूरी प्रमाण पत्र।
  3. चयन होने पर 30 दिन के अंदर कार्यमुक्ति।
  4. यदि NOC में ये शर्तें नहीं होंगी, तो आवेदन मेरिट बनाने से पहले ही रद्द कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

जॉब के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता की पूरी जानकारी लें।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 November 2025, 1:11 PM IST