हिंदी
बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में एम.एस.आई. इंटर कॉलेज में आयोजित मिस्टर मंडल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। गोरखपुर मंडल के कई जनपदों से पहुंचे सैकड़ों बॉडी बिल्डरों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई।
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
Gorakhpur: गोरखपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में एम.एस.आई. इंटर कॉलेज में आयोजित मिस्टर मंडल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। गोरखपुर मंडल के कई जनपदों से पहुंचे सैकड़ों बॉडी बिल्डरों ने मंच पर अपनी प्रतिभा, मेहनत और फिटनेस के दम पर दर्शकों और निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में आमजन, फिटनेस प्रेमी और युवा कॉलेज परिसर में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण मिस्टर मंडल 2025 के खिताब पर जी.ज़ेड.आई. जिम के सेमी खान ने कब्ज़ा जमाया। उनके जबरदस्त बॉडी टोन और प्रस्तुति ने निर्णायकों को प्रभावित किया। उन्हें ट्रॉफी, साइकिल, प्रमाणपत्र और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। रनर-अप का स्थान द राहुल फिटनेस जिम के सोमनाथ को मिला। वहीं मेंस फिजिक कैटेगरी में द रॉक जिम के अफजल हुसैन विजेता रहे, जिन्हें एलईडी टीवी समेत ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
Murder in Gorakhpur: गोरखपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने कई लोगों को दबोचा
विभिन्न भार वर्गों में 0–55 किग्रा में सन्नी कुमार, 55–60 किग्रा में मनोज कुमार, 60–65 किग्रा में शोएब खान, 65–70 किग्रा में नितेश, 70–75 किग्रा वर्ग में विवेक शर्मा और सगीर अहमद तथा 75 प्लस किग्रा वर्ग में सेमी खान विजेता घोषित किए गए।
निर्णायक मंडल में नेशनल जज तनवीर खान, स्टेट जज मोहम्मद नाजिम तथा दीपक कुमार ने अपनी निष्पक्ष निर्णायकता से प्रतियोगिता को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के चेयरमैन फहीम खान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी पार्षद एडवोकेट समद गुफरान उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता सैयद शाहाब अहमद ने की।
इस दौरान फिटनेस और समाज सेवा में सक्रिय युवाओं हमजा खान, साहिल, टीपू, दानिश आदि को भी सम्मानित किया गया। नेशनल जज तनवीर खान ने चेयरमैन फहीम खान और अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम को स्टेट जज ऑफ यूपी के टैग से सम्मानित करते हुए कहा कि गोरखपुर की टीम प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा, गलत संगत और असामाजिक गतिविधियों से दूर रखते हुए फिटनेस आधारित जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। आयोजन समिति में अकील अहमद, माज खान, आबिद, आसिफ, जफर इकबाल, बजरंगी गुप्ता, आमिर और शहाबुद्दीन अंसारी का विशेष सहयोग रहा।