परेश रावल की ‘The Taj Story’ सिनेमाघरों में रिलीज, सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है इस फिल्म को लेकर बहस?

परेश रावल की नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में है। फिल्म में वे एक गाइड के किरदार में ताजमहल के रहस्यों पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में हाई-वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 October 2025, 1:12 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘The Taj Story’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहां कुछ दर्शक परेश रावल के दमदार अभिनय और विषय की गंभीरता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग मान रहे हैं कि यह फिल्म एक नए विवाद को जन्म दे सकती है।

सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म

‘The Taj Story’ 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, श्रीकांत वर्मा, बृजेंद्र काला, शिशिर शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, नमित दास और कर्मवीर चौधरी जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany) 

ट्रेलर में दिखी सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी

ट्रेलर के मुताबिक, ‘The Taj Story’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक कहानी है। परेश रावल इसमें विष्णु दास नामक एक टूर गाइड का किरदार निभा रहे हैं, जो ताजमहल के इतिहास और उसकी सच्चाई को लेकर कोर्ट में केस दर्ज करता है। फिल्म का ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे रहस्य और रोमांच बढ़ता जाता है।

ट्रेलर में परेश रावल का किरदार सवाल उठाते हुए कहता है, “क्या आपने कभी ऐसा मकबरा देखा है जिसके ऊपर गुम्बद और कलश हो?” इसके बाद वे ताजमहल के डीएनए टेस्ट की मांग करते हैं और उसके 22 बंद कमरों के रहस्य को उजागर करने की बात करते हैं। यह डायलॉग्स फिल्म के विवादास्पद होने की आशंका को और बढ़ा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany) 

फिल्म में दिखेगा हाई-वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा

‘The Taj Story’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जहां इतिहास, धर्म और सच्चाई के बीच की बहसें दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेंगी। ट्रेलर में कोर्ट के अंदर चल रही बहस, सबूतों की पेशी और भावनाओं के टकराव को काफी प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है।

परेश रावल का अभिनय एक बार फिर फिल्म को अपने कंधों पर उठाए हुए नजर आता है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और गंभीर अभिव्यक्ति फिल्म के मूड को मजबूत करती है।

Bollywood News: ‘Jolly LLB 3’ अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानें- कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

फिल्म पर लोगों की प्रतिक्रिया

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने कहा कि परेश रावल ने इस फिल्म में समाज के सामने एक अहम सवाल उठाया है, वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इस विषय पर फिल्म बनाना विवादित साबित हो सकता है।

ट्विटर (X) पर कई यूजर्स ने लिखा कि यह फिल्म “इतिहास के रहस्यों को उजागर करने की एक कोशिश” है, जबकि कुछ ने कहा कि “यह फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है।”

निर्देशक का कहना है कि फिल्म सच्चाई को उजागर करने की कोशिश है निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने कहा है कि ‘द ताज स्टोरी’ किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य इतिहास से जुड़े सवालों पर संवाद स्थापित करना है।

हॉरर प्रेमियों को HBO Max ने दिया बड़ा तोहफा, जानें कब और कहां देख सकते हैं It: Welcome to Derry एपिसोड 2

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। दर्शक इसे एक गंभीर और विचारोत्तेजक ड्रामा के रूप में देख सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 October 2025, 1:12 PM IST