

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की भरमार है। आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से लेकर काजोल की ‘द ट्रायल- सीजन 2’, ‘ब्लैक रैबिट’, ‘द ट्रेजर हंटर्स’, ‘शी सेड मे बी’ और ‘जेनरेशन वी’ का सीजन 2 दर्शकों के लिए खास रहेगा। सभी रिलीज डेट्स नोट करें।
इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल
Mumbai: इस हफ्ते ओटीटी प्रेमियों के लिए शानदार कंटेंट का जमावड़ा है। आने वाले कुछ दिनों में कई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। घर बैठे आप इन्हें अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज कब और कहां स्ट्रीम होंगी।
सबसे पहले चर्चा हो रही है शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की। आर्यन इस सीरीज के जरिए बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इसमें सहरा बंबा, लक्ष्य, राघव जुयाल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इसके बाद कोर्टरूम ड्रामा ‘द ट्रायल- सीजन 2’ दर्शकों का ध्यान खींचेगी। काजोल मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ कुब्रा सैत व शीबा चड्ढा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी। यह सीरीज पिछले साल आए पहले सीजन का अगला भाग है। इसे 19 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर प्रेमियों के लिए ‘ब्लैक रैबिट’ भी खास रहेगा। इसमें जूड लॉ और जेसन बेटमैन लीड रोल में हैं। यह सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी रहस्य और रोमांच से भरपूर बताई जा रही है।
गेम और रियलिटी शो प्रेमियों के लिए ‘द ट्रेजर हंटर्स’ भी एक रोमांचक विकल्प है। इसे 15 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। मनीषा रानी और तन्मय सिंह इसे होस्ट करेंगे। इसमें 10 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स मुंबई में छिपे खजाने की तलाश करते नजर आएंगे।
रोमांटिक कॉमेडी के शौकीनों के लिए ‘शी सेड मे बी’ फिल्म खास रहेगी। बुकेट अलाकुस और एनजीओ द शॉ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सरकन केयूलू और कादजा रेमन जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 19 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अंत में ‘जेनरेशन वी’ सीजन 2, जो ‘द बॉयज यूनिवर्स’ की लोकप्रिय सीरीज है, 17 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फैंटेसी और सुपरहीरो की दुनिया में दिलचस्प ट्विस्ट और एक्शन देखने को मिलेगा।
इस हफ्ते हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है। रोमांस, थ्रिलर, कोर्टरूम ड्रामा, गेम शो या सुपरहीरो हर कैटेगरी का कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। आप अपनी पसंद की फिल्म या सीरीज चुनकर अपने वीकेंड और फुर्सत के पलों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।