Maa: काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मां’ की ओटीटी रिलीज डेट तय, जानें कहां और कब देख सकते हैं

काजोल की महिला-प्रधान फिल्म ‘मां’ ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया और अब यह ओटीटी पर दर्शकों को डर और भक्ति से भरपूर एक अलग अनुभव देने को तैयार है। जानिए कब, कहां और कितने बजे रिलीज़ होगी फिल्म ‘मां’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 August 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की हॉरर-माइथोलॉजिकल फिल्म ‘मां’ इस साल की सबसे चर्चित महिला-प्रधान फिल्मों में से एक रही है। 27 जून 2025 को थिएटर में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न केवल सफल रही, बल्कि दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीतने में कामयाब रही। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज की पुष्टि हो गई है, और दर्शकों के लिए एक बार फिर इसे देखने का मौका मिल रहा है।

फिल्म 22 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब रक्षक एक माँ हो, तो हर भक्षक की हार तय है। देखिए 'माँ', 22 अगस्त से केवल नेटफ्लिक्स पर।'

काजोल का दमदार रोल

‘मां’ में काजोल ने एक ऐसी माँ का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए मां काली का रूप धारण करती है और अंधकार की शक्तियों से भिड़ जाती है। फिल्म की कहानी भावनात्मक और रहस्य से भरपूर है, जो दर्शकों को भय और शक्ति का अनोखा मेल दिखाती है।

निर्देशन और कास्ट

फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिन्हें हॉरर जॉनर में गहरी पकड़ के लिए जाना जाता है। फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी, दिब्येंदु भट्टाचार्य और खेरिन शर्मा जैसे मजबूत कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और गहराई दी है।

थिएटर से लेकर ओटीटी तक

थिएटर में रिलीज़ होने के बाद, 'मां' को समीक्षकों से काफी सराहना मिली। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने भारत में 36.08 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा। यह काजोल की अब तक की सबसे सफल सोलो फिल्म बन गई है, जिसने 'हेलीकॉप्टर एला' और 'सलाम वेंकी' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

कब और कहां देख सकते हैं?

'मां' को 22 अगस्त को रात 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगी, जो पौराणिकता और हॉरर के मेल को पसंद करते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 August 2025, 1:47 PM IST

Related News

No related posts found.