IND vs SA Test Match: अक्षर पटेल बाहर, जुरेल का खेलना तय! जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, 14 नवंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। अक्षर पटेल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं है, जबकि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 November 2025, 2:27 PM IST
google-preferred

Kolkata: साउथ अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से हो रही है, जिसका पहला मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार, 14 नवंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। इस बार अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिल सकती है, जबकि ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

कोच रयान टेन डोशेट ने दी जानकारी

भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने पुष्टि की कि जुरेल और ऋषभ पंत दोनों एक साथ टीम में खेल सकते हैं। वहीं नितीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट के लिए बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी कि नितीश चोट के कारण नहीं बल्कि प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए टीम में शामिल किया गया है।

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और करीब तीन महीने बाद अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं। इससे टीम प्रबंधन को विकल्प मिल गया है और माना जा रहा है कि पंत मैच में विकेटकीपर के रूप में खेलेंगे।

एक शर्त ने बिगाड़ दिया पूरा खेल! जानें क्यों संजू सैमसन पर दिल्ली और राजस्थान के बीच नहीं बनी बात?

टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में ये आएंगे नजर

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल (कप्तान) शीर्ष क्रम में होंगे। मध्यक्रम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल की जोड़ी देखने को मिल सकती है। तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव होंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच (Img: Google)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच (Img: Google)

ध्रुव जुरेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते हुए दो शतक लगाए हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें पहले टेस्ट में उतारने का निर्णय लिया है। सहायक कोच ने स्पष्ट किया कि अगर पंत और जुरेल दोनों खेलेंगे तो पंत ही विकेटकीपिंग करेंगे।

IND vs AUS: चौथा टी20 मैच में नहीं खेलेंगे नीतीश कुमार रेड्डी? सामने आया बड़ा अपडेट

दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे नितीश कुमार रेड्डी

नितीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट से बाहर रखने का निर्णय टीम मैनेजमेंट द्वारा रणनीतिक रूप से लिया गया है। उन्हें राजकोट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज के बाद रेड्डी दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।

कोलकाता टेस्ट में भारत का लक्ष्य मजबूत और संतुलित टीम के साथ मैदान पर उतरना है। तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज की रणनीति से भारतीय टीम पिच की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। इससे गेंदबाजी में विविधता आएगी और बल्लेबाजी के लिए विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ेगा।

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दर्शक इस मुकाबले का रोमांच घर बैठे महसूस कर सकेंगे।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 13 November 2025, 2:27 PM IST