शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म! एडेड स्कूलों में 1262 पदों पर आवेदन तिथि बदली, जानें ताजा अपडेट

यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन तिथियों में तकनीकी दिक्कतों के कारण बदलाव किया गया है। सर्वर बार-बार डाउन होने से आवेदन प्रक्रिया बाधित हुई, जिसके बाद विभाग ने नई तारीखें जारी करने का निर्णय लिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 November 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। पहले तय की गई आवेदन प्रक्रिया सर्वर से जुड़ी लगातार तकनीकी समस्याओं के चलते अधर में लटक गई।

विभाग का कहना है कि आवेदन पोर्टल समय पर सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रहा था, जिसके कारण उम्मीदवारों को फॉर्म भरने में दिक्कतें आ रही थीं। यही वजह है कि आवेदन की टाइम-टेबल को संशोधित करना पड़ा। नई तारीखों की घोषणा के साथ अब अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह बदलाव राहत भरी खबर है।

NHAI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 84 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 2 लाख तक

क्यों बदली गई आवेदन की तारीखें?

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक चयन परीक्षा 2021 का संशोधित परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी किया गया था। इन्हीं परिणामों के आधार पर चयन और नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित थे। लेकिन आवेदन पोर्टल पर सर्वर बार-बार डाउन होने से अभ्यर्थियों के लिए प्रक्रिया पूरी करना मुश्किल हो गया।

तकनीकी समस्याओं को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तुरंत बैठक कर आवेदन की तारीखें आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। विभाग का कहना है कि नई तिथियां अभ्यर्थियों को बिना किसी परेशानी के आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में मददगार होंगी।

शिक्षक भर्ती (सोर्स- गूगल)

कुल 1262 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1262 पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए यह नियुक्ति शुरू की जा रही है। इनमें हिन्दी: 240 पद, अंग्रेजी: 145 पद, संस्कृत: 99 पद, साइंस और मैथ्स: 455 पद और सामाजिक विषय: 314 पद शामिल हैं।

इन सभी विषयों पर नियुक्तियाँ होने से एडेड स्कूलों में वर्षों से चली आ रही स्टाफ की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। शिक्षकों की भारी कमी की वजह से प्रदेश में कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था, ऐसे में यह भर्ती स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने में अहम साबित होगी।

2026 तक खाली होने वाले पदों का भी ब्यौरा मांगा गया

भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने सभी जिलों से यह जानकारी भी तलब की है कि 31 मार्च 2026 तक कितने पद खाली होंगे। इसका उद्देश्य आने वाले वर्षों की संभावित भर्ती के लिए सही अधियाचन तैयार करना है, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

Job Alert: दिल्ली मेट्रो में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों के लिए राहत

अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ा राहत भरा कदम है क्योंकि जिन्होंने अभी तक पोर्टल की वजह से आवेदन नहीं किया था, उनके पास नए सिरे से पूरा समय रहेगा। साथ ही विभाग की ओर से साफ संकेत है कि संशोधित टाइम-टेबल जल्द जारी किया जाएगा। फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड करने और फीस भुगतान के लिए नए समयानुसार पर्याप्त अवधि दी जाएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 17 November 2025, 1:03 PM IST