IIT भुवनेश्वर में निकली बड़ी भर्ती, 9 दिसंबर से आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

IIT भुवनेश्वर ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 101 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 2,18,200 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक।

Updated : 15 December 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

Bhubaneswar: देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में शामिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भुवनेश्वर में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आईआईटी भुवनेश्वर ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव कैटेगरी के कुल 101 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईआईटी भुवनेश्वर की यह भर्ती न केवल पदों की संख्या के लिहाज से बड़ी है, बल्कि इसमें मिलने वाली सैलरी भी उम्मीदवारों को आकर्षित कर रही है। चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 18,000 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट

101 पदों पर होगी भर्ती

आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नॉन-टीचिंग स्टाफ के तहत कई महत्वपूर्ण पदों को शामिल किया गया है। इनमें लाइब्रेरियन का 1 पद, मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, स्टूडेंट काउंसलर के 2 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर का 1 पद, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर के 6 पद और असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) का 1 पद शामिल है।

इसके अलावा जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के 8 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर का 1 पद, स्टाफ नर्स का 1 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) के 2 पद, जूनियर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मेडिकल इंजीनियर का 1 पद, जूनियर टेक्नीशियन के 25 पद और जूनियर लैब असिस्टेंट के 7 पद भी शामिल हैं।

आईटी और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े पदों में जूनियर टेक्नीशियन सिस्टम के 3 पद, जूनियर टेक्नीशियन नेटवर्क का 1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 4 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एफ एंड ए) का 1 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी का 1 पद, असिस्टेंट करियर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव का 1 पद शामिल है। इसके अलावा जूनियर सुपरिटेंडेंट के 8 पद, जूनियर अकाउंट सुपरिटेंडेंट का 1 पद, जूनियर असिस्टेंट के 13 पद, जूनियर अकाउंट्स के 3 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 7 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।

IIT Bhubaneswar

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या प्रोफेशनल डिग्री होना अनिवार्य है। कई पदों के लिए कार्य अनुभव भी जरूरी रखा गया है, जो 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक हो सकता है। आईआईटी भुवनेश्वर ने स्पष्ट किया है कि अनुभव केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अर्ध-सरकारी संस्थानों, स्वायत्त संस्थानों या किसी प्रतिष्ठित संगठन का होना चाहिए।

आयु सीमा और वेतनमान

नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 32 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल के अनुसार 18,000 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा, जो 7वें वेतन आयोग के अनुरूप होगा।

UP Govt Jobs: यूपी के इतने जिलों में निकली आंगनबाड़ी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन शुल्क और छूट

इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर, महिला उम्मीदवारों और आईआईटी भुवनेश्वर के नियमित कर्मचारियों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। कुछ पदों के लिए संस्थान अतिरिक्त मूल्यांकन प्रक्रिया भी अपना सकता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी भुवनेश्वर के आधिकारिक करियर पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा।

Location : 
  • Bhubaneswar

Published : 
  • 15 December 2025, 4:35 PM IST