टीचर बनने का सुनहरा मौका: DSSSB ने TGT के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वह उससे पहले वैकेंसी की फुल डिटेल्स जान लें।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 October 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से उन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में विषयवार टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी की फुल डिटेल्स जानने के लिए खबर के अंत तक बने रहे।

आवेदन प्रक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली टीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और अभ्यर्थी 7 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को DSSSB के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर OARS सिस्टम के माध्यम से आवेदन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

टीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी।

DSSSB ने जारी किया Forest Guard पदों का नोटिफिकेशन, 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका!

शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री आवश्यक है। इसके साथ ही 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड या B.Ed- M.Ed इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम किया हो। CTET (पेपर-II) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
1. सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है (1 नवंबर 2025 को आधार मानकर)।
2. आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwD) को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड

कैसे होगा सेलेक्शन ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DSSSB द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Tier-1) के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से संबंधित सूचना DSSSB की वेबसाइट पर समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग / ओबीसी: 100 रुपए
महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी, दिव्यांग एवं पूर्व सैनिकों के लिए: कोई शुल्क नहीं

जरूरी तारीखें

1. आवेदन शुरू होने की तिथि: 9 अक्टूबर 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025
3. फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025
4. परीक्षा की तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

DSSSB भर्ती 2025: जेल वार्डर से लेकर PGT तक 2000+ पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और योग्यता

आधिकारिक नोटिफिकेशन कहां देखें?

बता दें कि उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना, पात्रता मानदंड, सिलेबस और अन्य विवरण देख सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 October 2025, 12:43 PM IST