DSSSB ने जारी किया Forest Guard पदों का नोटिफिकेशन, 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका!

दिल्ली में 12वीं पास युवाओं के लिए DSSSB ने फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो चुकी है, और अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 है। कुल 52 पदों पर भर्ती होगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 September 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने वन एवं वन्यजीव विभाग में फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास अवसर है, जो 12वीं पास हैं और प्रकृति व जंगलों की सुरक्षा के काम में योगदान देना चाहते हैं।

पदों की संख्या और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 52 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें से 19 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं, 18 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों को 6 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 4 पद दिए जाएंगे। यानी यह भर्ती सभी वर्गों के युवाओं के लिए अवसर लेकर आई है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, तर्कशक्ति, अंकगणितीय योग्यता, हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा के सवाल शामिल होंगे।

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: MP हाईकोर्ट में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर निकली वैकेंसी

आवेदन की तारीखें

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन की आखिरी तारीख के करीब आवेदन करने से बचना चाहिए, क्योंकि डेट नजदीक है।

कितनी होगी सैलरी ?

फॉरेस्ट गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3, ग्रुप-सी के तहत वेतन दिया जाएगा। शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये होगी, जो समय के साथ बढ़कर अधिकतम 69,100 रुपये तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

सोर्स- इंटरनेट

पात्रता और आयु सीमा

फॉरेस्ट गार्ड पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 16 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शारीरिक मानक

फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और छाती 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जिसमें 5 सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। दौड़ने की क्षमता भी चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 16 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा।

IB ने सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर निकाली वैकेंसी: 400 से अधिक रिक्तियां, आवेदन की आखिरी तिथि 28 सितंबर

कितनी होगी सैलरी ?

फॉरेस्ट गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3, ग्रुप-सी के तहत वेतन दिया जाएगा। शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये होगी, जो समय के साथ बढ़कर अधिकतम 69,100 रुपये तक पहुंच सकती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

अंतिम तिथी पर आवेदन करें!

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2025 नजदीक है। उम्मीदवारों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्दी से जल्दी आवेदन करना चाहिए।

Location :