Co-operative Bank Jobs: को-ऑपरेटिव बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

बैंक में नौकरी की राह तलाशने वाले ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों के लिए यह काम की खबर है। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हो रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 July 2025, 7:36 PM IST
google-preferred

पटना: बैंक में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (BSCB) ने क्लर्क पदों (कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव/असिस्टेंट) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (biharecb.co.in) पर जाकर अप्लाई करें।

आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तय की गई है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 257 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (BSCB) में क्लर्क (कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव/असिस्टेंट) के कुल 257 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा (DCA) और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

परीक्षा शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में रियायत दी गई है और उन्हें केवल 800 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:
• प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो अंग्रेजी भाषा, तार्किक क्षमता और गणितीय अभिरुचि जैसे तीन विषयों पर आधारित होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
• मुख्य परीक्षा (Mains): मुख्य परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो पांच विषयों (तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणितीय अभिरुचि और भाषा) पर आधारित होंगे। मुख्य परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवार भाषा अनुभाग में अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

ऐसे करे आवेदन
• आवेदक आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करें।
• इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
• नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
• रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
• अब निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Location : 

Published :