25 जुलाई को दिल्ली में क्या है कांग्रेस का बड़ा प्लान? झारखंड से बड़े नेताओं की होगी भागीदारी

राजधानी स्थित कांग्रेस भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी “राष्ट्रीय ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन” के बारे में जानकारी साझा की, जो 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 July 2025, 8:09 PM IST
google-preferred

Ranchi: राजधानी स्थित कांग्रेस भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी “राष्ट्रीय ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन” के बारे में जानकारी साझा की, जो 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा और इसका समापन कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे। झारखंड के सभी जिलों से एक मजबूत प्रतिनिधिमंडल इसमें भाग लेगा।

संगठन सृजन अभियान में तेजी

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में “संगठन सृजन अभियान” के तहत जिला-वार प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं, जो इस महीने के अंत तक पूर्ण होंगे। इस अभियान के माध्यम से अगले 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी का गठन और ब्लॉक स्तर पर बीएलए (ब्लॉक लेवल अकाउंटेबल) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह कार्यक्रम पार्टी संगठन को जमीनी स्तर तक मज़बूत करने का एक अहम प्रयास माना जा रहा है

पर्यटन और खनन का संगम: एमओयू पर हस्ताक्षर

उसी दिन रांची के झारखंड मंत्रालय सभागार में एक महत्वपूर्ण एमओयू पर दस्तखत किए गए। यह समझौता झारखंड पर्यटन विकास निगम (JTDCL) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीच हुआ। इस ‘शाइनिंग सेरेमनी’ में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि थे, वहीं JTDCL और CCL के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

एमओयू का उद्देश्य: खनन को पर्यटन में बदलना

एमओयू का उद्देश्य राज्य की खनन संपदा को पर्यटन के नए दृष्टिकोण से विकसित करना है। यह साझेदारी माइनिंग उद्योग और पर्यटन विभाग की श्रम शक्ति को जोड़ने के साथ पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा करने पर केन्द्रित है। इसके तहत खनन क्षेत्रों को संरक्षित पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा।

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का संदेश

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा “इस एमओयू से झारखंड में ‘मीनिंग टूरिज्म’ को एक नया मुकाम मिलेगा। खनन से उन्मुक्त खंडों को पर्यटन स्थल में बदलकर यहां की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, और आर्थिक क्षमता को साथ लाते हैं।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि यह पहल सिर्फ पर्यटन को गति नहीं देगी, बल्कि ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों के विकास में भी मददगार साबित होगी। इसमें स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर में वृद्धि की जाएगी।

आयोजन की सार्थकता और आगामी कार्यक्रम

केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस भवन में सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन सृजन, ओबीसी न्याय सम्मेलन तथा खनन-पर्यटन एमओयू जैसे कदमों से झारखंड कांग्रेस जन-आधारित दृष्टिकोण को सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन पहलों का उद्देश्य रचना-शील विकास तथा सशक्त लोक-प्रतिनिधियों के माध्यम से जनहित को आगे बढ़ाना है। प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इन पहलों से पार्टी की जमीन मजबूत होगी, युवा सदस्य खुद को जुड़ा महसूस करेंगे और ग्रामीण-शहरी वोटरों के साथ न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व की नींव मजबूत होगी।

Location : 

Published : 

No related posts found.