झारखंड में मुठभेड़: चाईबासा में खूंखार नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर मारा गया। सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया था। मुठभेड़ में हांसदा के शव और कई हथियार बरामद हुए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 September 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

Ranchi: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में घटी। मुठभेड़ के दौरान भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। अमित हांसदा पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और वह राज्य के सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक था।

शुरू हुआ संयुक्त ऑपरेशन

चाईबासा के एसपी राकेश रंजन को कुछ समय पहले खुफिया सूचना मिली थी कि रेलापराल के जंगली इलाके में माओवादी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम गठित की और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। रविवार की सुबह जैसे ही सुरक्षाबल जंगल में दाखिल हुए, नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

Army conducted search operation

सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

नक्सलियों ने घने जंगल का फायदा उठाया

दोनों ओर से गोलीबारी के बाद, जैसे ही सुरक्षाबल ने दबाव बढ़ाया, कई नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा के रूप में हुई, जो लंबे समय से सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

शव और हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया और वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ और गिरफ्तारी नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, खासकर कोल्हान क्षेत्र में।

20 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़

यह मुठभेड़ कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले, 13 अगस्त को भी चाईबासा जिले के पोस्ता जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ का रहने वाला एरिया कमांडर अरुण मारा गया था। उस वक्त भी पुलिस ने कई हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।

पुलिस की बड़ी कामयाबी

एसपी राकेश रंजन ने रविवार सुबह की मुठभेड़ की पुष्टि की और कहा कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा का मारा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्रवाई से नक्सलियों की गतिविधियों को कोल्हान क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है और आने वाले दिनों में इस प्रकार के अभियान और तेज किए जाएंगे।

Location : 
  • Ranchi

Published : 
  • 7 September 2025, 10:26 AM IST