

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ये तीनों उम्मीदवार बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
बीजेपी ने जारी की लिस्ट
Srinagar: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने ग़ुलाम मोहम्मद मीर, सतपाल शर्मा और राकेश महाजन को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में चयनित किया है। यह फैसला पार्टी के चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इन तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों में ग़ुलाम मोहम्मद मीर, सतपाल शर्मा और राकेश महाजन का नाम शामिल है।#jammukashmir #rajyasabhaelection @BJP4India pic.twitter.com/ji6e0Vn7HJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 12, 2025
जानकारी के अनुसार, यह सूची द्विवार्षिक चुनावों के लिए बनाई गई है और इसके बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
गुलाम मोहम्मद मीर जम्मू-कश्मीर के एक जाने-माने राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व हैं। बीजेपी द्वारा उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से यह संकेत मिलता है कि पार्टी मुस्लिम समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद, पार्टी ने घाटी में अपनी नीतियों को लेकर सकारात्मक माहौल बनने का दावा किया है और अब स्थानीय नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। मीर सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और उन्होंने कई विकास परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई है।
Bihar Election 2025: दिल्ली में जमी बिहार की पूरी सियासी फौज, जल्द हो सकता है सीटों का ऐलान
राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। 13 अक्टूबर 2025 को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और इसी को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। शनिवार को कई घंटे इंतजार के बाद बीजेपी ने देर रात अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
रविवार को बीजेपी ने अपने सभी 28 विधायकों को श्रीनगर बुलाया है, जहां वे उम्मीदवारों के साथ मिलकर नामांकन दाखिल करेंगे। रविवार को विधायकों की बैठक भी होगी, जो चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देगी।
Bihar Election 2025: JDU के संजय झा पहुंचे दिल्ली, एनडीए में सीट बंटवारे पर होगी अंतिम चर्चा
राज्यसभा चुनाव 24 अक्टूबर 2025 को होने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर की यह सीटें चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए अहम मानी जाती हैं। बीजेपी की तरफ से तीन उम्मीदवारों की घोषणा से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने भी अपने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।