Indo Nepal Border: नेपाल में पाकिस्तानी सैन्य दल के दौरे से बढ़ी चौकसी, सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट

नेपाल में पाकिस्तानी सैन्य दल के दौरे को लेकर सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 9 May 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नेपाल द्वारा पाकिस्तानी सैन्य प्रतिनिधिमंडल को अपने देश में आमंत्रित करने से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। इसके मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की एक 12 सदस्यीय सैन्य टीम नेपाल के दौरे पर है। इस दौरे के समय और परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सोनौली सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान तेज कर दिया है। सीमा पार आने-जाने वाले हर व्यक्ति, वाहन और सामान की सघन जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नेपाल सीमा के जरिए किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि या घुसपैठ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते सोनौली सीमा के मुख्य रास्तों के साथ-साथ पैदल पगडंडियों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी वाहनों की तलाशी डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर की सहायता से की जा रही है। यात्रियों के पहचान पत्रों की गहन जांच के बाद ही उन्हें सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है।

भारत सरकार ने इस मुद्दे पर नेपाल से स्पष्ट संवाद की आवश्यकता जताई है। हालांकि नेपाल सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि उसकी धरती का उपयोग किसी भी प्रकार की आतंकी या भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा। नेपाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।

भारत-नेपाल सीमा की खुली प्रकृति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहतीं। मौजूदा हालातों को देखते हुए सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और यह स्थिति तब तक बनी रह सकती है जब तक क्षेत्रीय हालात सामान्य न हो जाएं।

Location : 

Published :