हिंदी
भीषण विंटर स्टॉर्म ने अमेरिका को ठप कर दिया है। 14 करोड़ लोग अलर्ट पर हैं, 13,000 उड़ानें रद्द हुईं और कई राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया है। भारी बर्फबारी और बिजली कटौती से हालात बिगड़े।
अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान (Img Source: Google)
Washington: अमेरिका इन दिनों भीषण शीतकालीन तूफान (विंटर स्टॉर्म) की चपेट में है, जिसने पूरे देश की रफ्तार थाम दी है। शनिवार (24 जनवरी) को आए इस तूफान के कारण हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। हालात इतने गंभीर हैं कि देश की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी, यानी लगभग 14 करोड़ लोग, शीतकालीन तूफान की चेतावनी के दायरे में हैं।
अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और जमा देने वाली बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। यह चेतावनी शनिवार से सोमवार तक प्रभावी रहेगी। मौसम विज्ञानी एलिसन सैंटोरली ने बताया कि तापमान बेहद कम होने के कारण बर्फ धीरे-धीरे पिघलेगी, जिससे राहत और बचाव कार्यों में भारी मुश्किलें आ सकती हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार तक एक दर्जन राज्यों में आपातकाल की घोषणा को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में और राज्यों को भी आपातकाल सूची में शामिल किया जा सकता है। गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने जानकारी दी कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) ने प्रभावित राज्यों में राहत सामग्री, अतिरिक्त कर्मचारी और खोज एवं बचाव दल तैनात कर दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और संभव हो तो घरों में ही रहें।
रुपये के सामने गिरा डॉलर, जानिये कहां पहुंचा? क्या भारत-अमेरिका ट्रेड डील से टूटा बाजार का भरोसा?
poweroutage.us के मुताबिक शनिवार को शीतकालीन तूफान के चलते करीब 1,20,000 स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इनमें टेक्सास और लुइसियाना में लगभग 50-50 हजार बिजली कटौती दर्ज की गई। टेक्सास के शेल्बी काउंटी में बर्फ के भारी वजन से चीड़ के पेड़ टूट गए, जिससे बिजली की लाइनें गिर गईं। काउंटी के लगभग एक तिहाई निवासियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार और रविवार को पूरे अमेरिका में करीब 13,000 उड़ानें रद्द की गईं। ओक्लाहोमा सिटी के विल रोजर्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार की सभी उड़ानें रद्द रहीं, जबकि रविवार सुबह की उड़ानें भी प्रभावित हुईं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हालात में जल्द सुधार की संभावना कम है। बर्फ, बारिश और तेज हवाओं के चलते अमेरिका के कई हिस्सों में अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।
No related posts found.