हिंदी
Apple Siri को 2026 में मिलने जा रहा है सबसे बड़ा AI अपग्रेड। ‘Campos’ प्रोजेक्ट के तहत Siri बनेगा एडवांस AI चैटबॉट, जो ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर। iOS 27 और WWDC 2026 में दिख सकती है इसकी पहली झलक।
Apple का बड़ा AI प्लान (Img Source: google)
New Delhi: Apple अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को अब तक के सबसे बड़े बदलाव के लिए तैयार कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Siri को एक एडवांस जनरेटिव AI चैटबॉट में बदलने पर काम कर रही है, ताकि वह OpenAI के ChatGPT, Google Gemini, Anthropic और xAI जैसे AI प्लेटफॉर्म्स को सीधी चुनौती दे सके। यह बदलाव सिर्फ Siri के इंटरफेस तक सीमित नहीं होगा, बल्कि उसकी समझ, बातचीत की क्षमता और काम करने के तरीके में भी क्रांतिकारी सुधार देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि Siri का यह नया AI वर्जन 2026 के दूसरे हिस्से में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस समय एक इंटरनल प्रोजेक्ट ‘Campos’ पर काम कर रहा है। इसी प्रोजेक्ट के तहत Siri को एक फुल-फ्लेज्ड AI चैटबॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है। नया Siri iPhone, iPad और Mac जैसे सभी Apple डिवाइसेज़ में उनके ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ गहराई से इंटीग्रेट होगा। इसका मतलब है कि यूजर को हर डिवाइस पर एक जैसा स्मार्ट और कनेक्टेड AI अनुभव मिलेगा।
AI अपग्रेड के बाद Siri पहले से कहीं ज्यादा तेज़, समझदार और कॉन्टेक्स्ट-अवेयर हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Siri अब सवालों के जवाब देने के लिए AI-आधारित रेफरेंस का इस्तेमाल करेगी, जिससे जवाब ज्यादा सटीक और तुरंत मिलेंगे। इसके अलावा, Siri स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को भी बेहतर तरीके से समझ पाएगी। यानी यूजर जो फोटो, मैसेज या डॉक्यूमेंट देख रहा होगा, Siri उसी के आधार पर सही जानकारी या सुझाव दे सकेगी।
नई Siri रिमाइंडर्स, प्लानिंग, मैसेज, फोटो और वॉइस कमांड्स के साथ ज्यादा गहराई से काम करेगी। यूजर की डेली एक्टिविटी को समझकर Siri खुद सुझाव दे सकेगी कि कब मीटिंग का रिमाइंडर सेट करना चाहिए या किस मैसेज का जवाब तुरंत देना जरूरी है। इससे Siri सिर्फ एक कमांड-आधारित असिस्टेंट नहीं, बल्कि एक पर्सनल AI साथी बन सकती है।
AI Training: Apple की AI में बड़ा खुलासा; जानिए बिना असली डेटा कैसे हो रही मॉडल ट्रेनिंग?
AI चैटबॉट बनने के बाद Siri की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि वह पिछली बातचीत को याद रख सकेगी। इससे यूजर फॉलो-अप सवाल पूछेगा तो Siri पूरे संदर्भ को समझते हुए ज्यादा बेहतर और इंसानी अंदाज में जवाब दे पाएगी। यह फीचर Siri को मौजूदा वॉइस असिस्टेंट्स से एक कदम आगे ले जाएगा।
Apple Siri के नए AI अवतार में उसके पुराने और भरोसेमंद फीचर्स को हटाने वाला नहीं है। कॉल करना, मैसेज भेजना, अलार्म लगाना और डिवाइस कंट्रोल जैसे काम पहले की तरह ही चलते रहेंगे, ताकि यूजर्स को नया सिस्टम सीखने में दिक्कत न हो।
उम्मीद की जा रही है कि 2026 के WWDC इवेंट में Apple iOS 27 को पेश करेगा, जहां नए AI-पावर्ड Siri फीचर्स की पहली झलक देखने को मिल सकती है। लीक्स और रिपोर्ट्स से साफ है कि Apple अब AI की रेस में पीछे नहीं रहना चाहता और Siri के जरिए बड़ा गेम खेलने की तैयारी में है।
No related posts found.