Donald Trump: ट्रंप-मस्क टकराव से रिपब्लिकन पार्टी में हलचल, उपराष्ट्रपति ने मस्क को चेताया

डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच बढ़ते टकराव ने अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में नई बहस छेड़ दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए क्या है इसके पीछे की वजह

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 June 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच बढ़ते टकराव ने अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में नई बहस छेड़ दी है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तीखी बयानबाज़ी हो रही है, वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के नेता इस सार्वजनिक संघर्ष से चिंतित नजर आ रहे हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस टकराव पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क को चेताया है कि वे ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ और अपमानजनक पोस्ट करके एक बड़ी राजनीतिक गलती कर रहे हैं। शुक्रवार को दिए गए एक इंटरव्यू में वेंस ने कहा, "मुझे लगता है एलन इस समय भावनात्मक रूप से काफी परेशान हैं। वे एक असाधारण व्यक्ति हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वे इस झगड़े से बाहर निकल आएंगे और फिर से स्थिति को समझदारी से देखेंगे।"

एलन मस्क का तीखा हमला

ट्विटर (अब X) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एलन मस्क ने ट्रंप की तीखी आलोचना की है। उन्होंने न सिर्फ ट्रंप के प्रमुख कर कटौती और व्यय विधेयक की निंदा की, बल्कि यह भी सुझाव दिया कि ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। मस्क ने एक कदम आगे बढ़ते हुए, बिना किसी ठोस सबूत के यह भी दावा किया कि अमेरिकी सरकार नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपी जेफरी एपस्टीन के साथ ट्रंप के संभावित संबंधों को छुपा रही है।

ट्रंप का पलटवार

इसका जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को "असंतुष्ट" और "सनकी" करार दिया और यह धमकी दी कि अगर मस्क इसी तरह व्यवहार करते रहे तो उनकी कंपनियों को मिलने वाले सरकारी अनुबंधों की समीक्षा की जा सकती है। ट्रंप का इशारा टेस्ला, स्टारलिंक और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों की ओर था, जिन्हें अमेरिका सरकार से भारी मात्रा में कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं।

रिपब्लिकन पार्टी में मची हलचल

इस टकराव से चिंतित रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता दोनों के बीच मध्यस्थता की कोशिशों में जुट गए हैं। वॉशिंगटन राज्य के प्रतिनिधि डैन न्यूहाउस ने कहा, “हमें डर है कि यह झगड़ा पार्टी की एकता और हमारी नीति-निर्माण प्रक्रिया को बाधित कर सकता है। उम्मीद है कि यह हमें अपने काम से भटकाएगा नहीं।”

टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज़ ने भी इसी तरह की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह मतभेद पार्टी के व्यापक लक्ष्यों को प्रभावित न करे, इस दिशा में प्रयास ज़रूरी हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 June 2025, 3:41 PM IST