

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें साउथ और मिडिल ईस्ट एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत भी बनाया गया है। ट्रंप प्रशासन में उनके करीबी सहयोग और अनुभव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप और सर्जियो गोर (Img: X)
Washington:अमेरिका और भारत के बीच जारी टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने अपने विश्वासपात्र सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है। इसके साथ ही गोर को साउथ और मिडिल ईस्ट एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी दी गई है।
ट्रंप ने इस नियुक्ति की घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की। उन्होंने लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सर्जियो गोर और उनकी टीम ने संघीय सरकार के विभिन्न विभागों में 4,000 से अधिक अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स की नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रंप ने कहा कि गोर उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने और अमेरिका को महान बनाने में मदद करेंगे।
सर्जियो गोर लंबे समय से ट्रंप परिवार के करीबी सहयोगी रहे हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ मिलकर Winning Team Publishing की स्थापना की थी, जिसके तहत राष्ट्रपति ट्रंप की दो किताबें प्रकाशित हुईं। इसके अलावा गोर ने ट्रंप के चुनावी अभियानों का समर्थन करने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में भी नेतृत्व किया। ट्रंप ने गोर की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक बेहतरीन दोस्त और सहयोगी हैं, जिन्होंने चुनाव से लेकर प्रकाशन तक हर कदम पर उनके साथ काम किया।
Congratulations to @SergioGor on his appointment as U.S. Ambassador to India.
Throughout the campaign and administration, Sergio has been a fearless advocate for President Trump and the American people. We all wish him amazing success and India is in great hands. pic.twitter.com/uNy6uUu7CE
— Howard Lutnick (@howardlutnick) August 23, 2025
भारत में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किए जाने पर सर्जियो गोर ने X पर कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के विश्वास और भरोसे के लिए आभार जताया और कहा कि यह उनके करियर का मील का पत्थर है। गोर का मानना है कि यह जिम्मेदारी उन्हें अमेरिकी लोगों की सेवा करने का और व्यापक अनुभव हासिल करने का मौका देगी।
Beyond grateful to @realDonaldTrump for his incredible trust and confidence in nominating me to the be his next U.S. Ambassador to India and Special Envoy for South and Central Asian Affairs! Nothing has made me prouder than to serve the American people through the GREAT work of…
— Sergio Gor (@SergioGor) August 22, 2025
ट्रंप प्रशासन में गोर ने सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में वे नासा प्रमुख के लिए अरबपति जेरेड इसाकमैन के नामांकन की प्रक्रिया में भी शामिल रहे। गोर को ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो प्रशासनिक ढांचे को ट्रंप के विजन के अनुरूप ढालने में सक्षम हैं।
सर्जियो गोर एरिक गार्सेटी के उत्तराधिकारी होंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी। उनके कार्यकाल समाप्त होने के बाद जॉर्गन के. एंड्रयूज ने 20 जनवरी 2025 से दूतावास का नेतृत्व संभाला। गोर की नियुक्ति अब अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रभावी होगी। तब तक वे व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदा भूमिका जारी रखेंगे।