Jyoti Malhotra news: ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब ये क्या नया आ गया? पाक में मेरी शादी..

हाल ही में ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर के बीच हुई बातचीत सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 May 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

पाकिस्तानी: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर के बीच हुई बातचीत सामने आई है, जिसमें ज्योति इस्लामाबाद के प्रति अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  इससे पहले पुलिस को ज्योति की निजी डायरी भी मिली थी, जिसमें उसने पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में काफी बातें लिखी थीं।

यूट्यूबर और हसन के बीच सोशल मीडिया पर चैट

जानकारी के मुताबिक बता दें कि यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद जो' नाम से ट्रैवल व्लॉग बनाने वाली ज्योति को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तान यात्रा के बाद से ही लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से काफी बातें करते थे। अधिकारियों के मुताबिक 33 वर्षीय यूट्यूबर और हसन के बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट मिली हैं।

मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से..

इस बातचीत में मल्होत्रा ​​हसन से कहती है, 'मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करा दो।' एजेंसियां ​​फिलहाल उसके अन्य खातों की भी जांच कर रही हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि पैसे कहां से आ रहे थे। बता दें कि मल्होत्रा ​​फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।

मुलाक़ात पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के कुछ एजेंटों..

जानकारी के मुताबिक,  ज्योति के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। हरियाणा में रहने वाली एक दोस्त की मदद से ज्योति नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आई। बाद में दानिश के ज़रिए उसकी मुलाक़ात पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के कुछ एजेंटों से हुई। यहीं से ज्योति पाकिस्तान पहुँची।

Jalaun News: कलेक्टर सभागार में बैठक का आयोजन हुआ; जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को कड़े निर्देश दिए, जानिए पूरा मामला  

Chitrakoot News: स्वास्थय शिविर का किया गया आयोजन: हंस फाउंडेशन ने ग्रामीणों के लिए उठाया ये बड़ा कदम उठाया

Hardoi News: संडीला पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये इनामिया शातिर चोर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और चोरी की बाइक बरामद

 

 

Location : 

Published :