

अमेरिका के लॉस एंजिल्स इस समय भीषण अशांति है। इस बीच एक विदेशी पत्रकार को गोली मारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
लॉस एंजिल्स : अमेरिका के लॉस एंजिल्स इस समय भीषण अशांति है। इस बीच एक विदेशी पत्रकार को गोली मारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला रिपोर्टर मौके से रिपोर्टिंग कर रही थी। तभी पीछे खड़े दंगा रोधी पुलिसकर्मियों में से एक ने उसके पैर में गोली मार दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजिल में अभी अशांति फैली हुई है कि इसी बीच एक विदेशी पत्रकार को पैर में गोली मार दी गई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एंजिल्स में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान लाइव ग्राउंड रिपोर्टिंग
जानकारी के मुताबिक, पैर में गोली लगने वाली महिला रिपोर्टर ऑस्ट्रेलिया की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लॉस एंजिल्स में अशांति के दौरान पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर के पैर में गोली मार दी। महिला रिपोर्टर का नाम लॉरेन टोमासी बताया जा रहा है। वह लॉस एंजिल्स में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान लाइव ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही थी। पत्रकार का कहना है कि एक अधिकारी ने जानबूझकर उसे निशाना बनाया। दो दिन पहले ट्रंप प्रशासन ने निर्वासन के लिए कुछ इलाकों में छापेमारी की थी। इसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर अमेरिका में अवैध रूप से रहने का आरोप था। इस घटना के बाद फेडरल इमिग्रेशन के निर्वासन अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए
डोनाल्ड ट्रंप ने इन दंगाइयों को लेकर कार्रवाई के निर्देश
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के खिलाफ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हिंसक प्रदर्शन जारी है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दंगाइयों को लेकर कार्रवाई के बड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स की मेयर से माफी मांगने को कहा है। 2000 नेशनल गार्ड्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में हालात को काबू करने भेजे हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी राज्य की नेशनल गार्ड को गवर्नर की अनुमति के बिना भेजा गया। ट्रंप के नेशनल गार्ड्स भेजने के फैसले का कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर कैरन बैस ने विरोध किया है।