

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरे में भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अहम समझौते होने की संभावना है।
पीएम मोदी ब्रिटेन यात्रा (सोर्स-गूगल)
London: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम की ऐतिहासिक यात्रा पर लंदन पहुंचे, जहां उनका प्रवासी भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। भारतीय तिरंगे के साथ "भारत माता की जय" और "मोदी-मोदी" के नारों से लंदन की सड़कों का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा है, और इस बार की यात्रा कई मायनों में विशेष मानी जा रही है।
पीएम मोदी ने लंदन पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है।"
पीएम मोदी का हुआ ऐतिहासिक स्वागत
प्रवासी भारतीयों ने उनके आगमन पर पारंपरिक वेशभूषा में तिरंगा थामे स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन हाथ जोड़कर स्वीकार किया और कई लोगों से हाथ मिलाकर आत्मीयता दिखाई।
यात्रा के उद्देश्य और महत्व
पीएम मोदी की यह यात्रा ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के न्योते पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा उनके ब्रिटिश समकक्ष के साथ पहली औपचारिक बैठक है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन पहुंचने के बाद अपने बयान में कहा, "यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में मददगार होगी। हमारा ध्यान विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक प्रगति में योगदान पर रहेगा। भारत-ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आज की दुनिया के लिए बेहद जरूरी है।"
Touched by the warm welcome from the Indian community in the UK. Their affection and passion towards India’s progress is truly heartening. pic.twitter.com/YRdLcNTWSS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और रणनीतिक साझेदारी
इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार को नई गति मिलेगी और दोनों अर्थव्यवस्थाओं में हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
साथ ही रक्षा, प्रौद्योगिकी और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में भी कई द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी प्रस्तावित है।
इसके बाद का दौरा
ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वे समुद्री सुरक्षा, रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे।