ब्रिटिश प्रधानमंत्री का अचानक अटका ट्रांसलेटर, PM मोदी ने दी उसको हिम्मत, जानें क्या कहा
भारत और ब्रिटेन ने 24 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए, जिससे 99% भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन में शुल्क खत्म हो जाएगा। इससे भारतीय किसानों, MSME, मछुआरों और युवा उद्यमियों को नए वैश्विक अवसर मिलेंगे। इस मौके पर एक भावुक क्षण भी देखने को मिला, जब एक हिंदी ट्रांसलेटर के लड़खड़ाने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने उसे स्नेहपूर्वक प्रोत्साहित किया। यह समझौता ब्रेग्ज़िट के बाद यूके का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक करार है।