

गाज़ा में भीषण मानवीय संकट के चलते इज़राइल ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद कुछ चुनिंदा इलाकों में रोज़ाना रणनीतिक युद्धविराम की घोषणा की है। अब अल-मवासी, देर अल-बलाह और गाज़ा सिटी जैसे क्षेत्रों में प्रतिदिन सीमित समय के लिए सैन्य गतिविधियां रोकी जाएंगी, जिससे मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। भूख और बीमारी से जूझ रहे गाज़ावासियों के लिए यह राहत की एक छोटी लेकिन अहम किरण है।
इज़राइल का युद्धविराम
New Delhi: गाज़ा पट्टी में बीते कई महीनों से इज़राइल के सैन्य अभियान और नाकेबंदी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवाधिकार संगठनों के अनुसार गाज़ा में भुखमरी "फेज़-5 (Famine)" के स्तर पर पहुंच चुकी है, जहां बच्चों समेत रोज़ाना लोग भूख से मर रहे हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि अस्पतालों, स्कूलों और राहत शिविरों में खाना और दवाइयां नहीं पहुंच पा रही हैं।
रणनीतिक युद्धविराम की घोषणा
अंतरराष्ट्रीय दबाव और मानवीय संगठनों की अपील के बाद इज़राइली सेना (IDF) ने रविवार को ऐलान किया कि वह गाज़ा के तीन क्षेत्रों अल-मवासी, देर अल-बलाह और गाज़ा सिटी में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सैन्य अभियानों को रोक देगी। IDF के मुताबिक इस समय का उपयोग स्थानीय लोगों तक भोजन, दवा और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
स्थायी 'सेफ रूट' का ऐलान
इज़राइली सेना ने घोषणा की कि उसने गाज़ा के भीतर कुछ 'सेफ रूट' भी निर्धारित किए हैं जो नागरिकों और सहायता सामग्री की सुरक्षित आवाजाही के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। ये मार्ग सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राहत कार्य बाधित न हो और सहायता गाज़ा के भीतरी इलाकों तक पहुंच सके।
हवाई मार्ग से भी मदद की मंजूरी
इज़राइल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब विदेशी सरकारों और संगठनों को हवाई मार्ग के ज़रिए गाज़ा में सहायता भेजने की अनुमति देगा। शुक्रवार को इसकी घोषणा के बाद शनिवार से ही हवाई सहायता पहुंचनी शुरू हो चुकी है। हालांकि रिपोर्टों के मुताबिक, यह सहायता मौजूदा ज़रूरतों के मुकाबले बेहद कम है।
सैन्य अभियान रहेगा जारी
IDF ने यह भी कहा कि वह आतंकवादियों के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों को जारी रखेगी, लेकिन मानवीय आधार पर चुनिंदा इलाकों में राहत देने का प्रयास किया जाएगा। सेना ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह युद्धविराम की सीमा और अवधि का विस्तार करने पर भी विचार कर सकती है।