जंग के बीच गाजा पर मेहरबान हुआ इजराइल, 124 लोगों की मौत के बाद भेजी मदद
इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग के बाद पहली बार गाजा में हवाई मार्ग से मानवीय सहायता पहुंचाई है। इसमें आटा, चीनी, दवाइयां और डिब्बाबंद खाना शामिल हैं। इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के लिए सुरक्षित रास्तों और कुछ हिस्सों में सीजफायर का भी ऐलान किया है। गाजा में 22 महीने से चल रहे संघर्ष के कारण अब तक 124 लोगों की भूख से मौत हो चुकी है, जिनमें 81 बच्चे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि लोग नमक और पानी पर गुजर-बसर कर रहे हैं।