

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही, भारतीय टीम को सामने पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य सामने रखा था।
अभिषेक की 74 रनों की तूफानी पारी
New Delhi: एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही, भारतीय टीम को सामने पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य सामने रखा था।
दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में 2-2 बदलाव किए गए हैं। भारत की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है। वहीं पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह छुट्टी की है। फहीम अशरफ और हुसैन तलत को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।
172 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। गिल और अभिषेक की धमाकेदार फिफ्टी ने टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव बिना खाता खौले पवेलियन लौट गए। भारत को चौथा झटका हैरिस रौफ ने दिया, सेमसन 13 रन बनाकर आउट हो गये। जिसके बाद हार्दिक पांडया और तिलक वर्मा ने भारतीय टीम को जीत दिलाई।
भारत ने टारगेट 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाई। ये हार पाकिस्तान के जख्मों पर नमक की तरह है। पहले मैच में टीम इंडिया के हाथ न मिलाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पावर दिखाने की काफी कोशिश की और उसकी हर कोशिश नाकाम हुई। इसके बाद उसके पास एक ही चारा बचा था और वो था इस मैच को जीतना। पाकिस्तानी खिलाड़ी इस काम को भी अंजाम नहीं दे सके।
पाकिस्तान का घमंड तो अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी द्वारा फेंके गए पहले ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मार तोड़ दिया था। अभिषेक यहां से रुके नहीं। गिल ने भी उनका साथ दिया और तेजी से रन बनाए। अफरीदी की गेंदों की गिल ने भी जमकर धुनाई की। सैम अयूब और अबरार अहमद की फिरकी भी इन दोनों को रोक नहीं सकी।
10 ओवरों में ही भारत का स्कोर 100 के पार था और उसके दोनों ओपनर क्रीज पर थे। अभिषेक अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। गिल अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब थे तभी फहीम अशरफ ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। गिल ने 28 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 47 रन बनाए।