SL vs Ban: सैफ और तौहीद की फिफ्टी…एशिया कप से श्री लंका बाहर! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने दी मात

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 सुपर फोर में पहला मैच शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जब एशिया कप 2025 में पिछली बार मुकाबला हुआ था तो श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। अब बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 का मुकाबला जीत बदला पूरा कर लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 September 2025, 11:39 PM IST
google-preferred

New Delhi: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 सुपर फोर में पहला मैच शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए सर्धाविक 64 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में हसन का विकेट गंवाया। वह खाता नहीं खोल सके। कप्तान लिटन दास 16 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए सैफ ने मैच में वापसी कराते हुए 61 रनों की अतिशी पारी खेली और अपनी टीम को जीत को करीब पहुंचाया। 

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जब एशिया कप 2025 में पिछली बार मुकाबला हुआ था तो श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। अब बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 का मुकाबला जीत बदला पूरा कर लिया। वहीं कल भारतीय टीम का पाकिस्तानी टीम से एक बार और सामना होगा और टीम इंडिया एशिया में अपनी चौथी लगातार जीत के लिए मैदान में उतरेगी। 

 

Location :