हिंदी
बांग्लादेश में हिंसक हालात के बीच भारत के हाई कमीशन ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। लोगों से घरों में रहने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और स्थानीय यात्रा से बचने को कहा गया है। किसी भी आपात स्थिति को लेकर सलाह दी गई है।
बांग्लादेश हिंसा को लेकर भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
Dhaka: बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच भारत के हाई कमीशन ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। शुक्रवार सुबह जारी इस चेतावनी में भारतीयों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में ही रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बचें।
हाई कमीशन ने कहा है कि मौजूदा हालात में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
दरअसल, 18 दिसंबर की देर रात बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। ‘जुलाई विद्रोह’ से जुड़े प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बीते छह दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन उग्र हो गए और हालात तेजी से बिगड़ने लगे।
इसी पृष्ठभूमि में भारत के हाई कमीशन ने सुरक्षा सलाह जारी करते हुए भारतीय नागरिकों से स्थानीय यात्रा सीमित रखने और अपने निवास स्थान से बाहर कम से कम निकलने को कहा है। एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक बांग्लादेश स्थित हाई कमीशन या असिस्टेंट हाई कमीशन से तुरंत संपर्क करें। इसके साथ ही आपातकालीन संपर्क नंबर भी साझा किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके।
Usman Hadi Death: बांग्लादेश में सियासी उबाल, अखबारों के ऑफिस जले, हालात बेकाबू
इस बीच बांग्लादेश के भीतर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने के आरोप भी सामने आ रहे हैं। देश के पूर्व मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी ने हिंसा को सुनियोजित बताते हुए कहा है कि चुनाव नजदीक होने के कारण हालात को जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है। उनके अनुसार, देश के कई हिस्सों में सनातन समुदाय पर हमले हो रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कट्टरपंथी सोच रखने वाले तत्व सक्रिय हैं और मीडिया संस्थानों तक पर हमले किए गए हैं।
हिंसा से जुड़ी एक बेहद गंभीर घटना मैमनसिंह के भालुका इलाके से सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक स्थानीय कपड़ा कारखाने में काम करता था और किराए के कमरे में रहता था। आरोप है कि गुरुवार रात करीब नौ बजे कुछ लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा, फिर उसके शव को खंभे से बांधकर आग लगा दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इन घटनाओं के चलते बांग्लादेश में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।