Haryana News: पारिवारिक रंजिश में पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी और पड़ोसी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

हरियाणा के बहादुरगढ़ में पत्नी ने पड़ोसी के साथ मिलकर पति की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां जानें पूरा माजरा

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 July 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

Jhajjar: हरियाणा के झज्जर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर अपने पति की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी कुसुम और उसके पड़ोसी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़
संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान भानुप्रताप के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और बहादुरगढ़ शहर में एक ढाबे पर काम करता था।

28 जून को हुई थी हत्या
बता दें कि भानुप्रताप की हत्या 28 जून की रात को उसके किराए के मकान में हुई थी, जहां उसकी पत्नी कुसुम ने पड़ोसी मंजीत के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर और सिर में पत्थर मारकर हत्या की थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। आज दूसरा आरोपी यानी पड़ोसी मंजीत गिरफ्तार हो गया है।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के भाई राघवेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पत्नी कुसुम ने पूछताछ में हत्या का कारण लड़ाई-झगड़े की रंजिश बताया है। आरोपी मंजीत गांव मुकुंदपुर निवासी है।

हत्या की वजह
हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पत्नी कुसुम ने पूछताछ में हत्या का कारण लड़ाई-झगड़े की रंजिश बताया है। यह भी पता चला है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

मृतक के बगल में सो रही थी उसकी बेटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों आरोपियों ने हादसे को अंजाम रात के करीब 11 बजे दिया, इस वक्त मृतक का बेटा छत पर आराम से सो रहा था। वहीं छोटी बेटी पापा के बगल में सो रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पड़ोसी फरार हो गया। जिसे पुलिस ने अब जाकर पकड़ लिया है।

घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। ऐसी जानकारी मिली है कि महिला हत्या करने के बाद पूरी रात शव के साथ बैठी हुई थी। जिसके चलते महिला पकड़ी गई और पुलिस की मेहनत से दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया।

Location : 

Published :