

TMKOC की मिसेज सोढ़ी जेनिफर मिस्त्री ने एक बार फिर शो के मेकर्स पर बकाया पेमेंट न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कई एक्टर्स को भी नहीं मिला उनका मेहनताना।
मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Mumbai: सब टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) अपने 17 साल पूरे कर चुका है। इस शो ने कई कलाकारों को घर-घर में पहचान दिलाई, लेकिन इसके मेकर्स को लेकर विवाद लगातार सामने आते रहे हैं। एक बार फिर शो की पूर्व एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री सुर्खियों में हैं। उन्होंने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि न सिर्फ उनके, बल्कि कई अन्य कलाकारों के भी बकाया पैसे रोक लिए गए हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी। काफी समय पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था, लेकिन अब एक बार फिर Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मेकर्स पर हमला बोला है। उनका कहना है कि उन्हें अब तक उनका मेहनताना नहीं मिला है और ऐसे कई कलाकार हैं, जिनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।
जेनिफर ने कहा, भव्य गांधी (पहले टप्पू) शायद पहला ऐसा उदाहरण था, जो 2017 या 2018 में शो से गया था। उसके साथ जो मूवी को लेकर पंगा हुआ था, उसके बाद पैसे रोक लिए गए थे। ये पैसा रोकना इन लोगों के लिए सामान्य बात है। उन्होंने आगे कहा, नेहा (पुरानी अंजलि भाभी) के भी पैसे रोके गए। मुझे मालूम है कि आज तक भी उसके पैसे पूरे नहीं मिले हैं। हो सकता है अब कुछ दिए हों, लेकिन मेरी उससे बात नहीं हुई।
जेनिफर ने अपने दर्द को साझा करते हुए बताया कि जब उन्होंने मेकर्स से अपने पैसे को लेकर सवाल उठाया, तो उन्हें चुप रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा, 'मुझे एक एक्ट्रेस ने कहा- जीना चुप रह। मत कर ये सब। असित जी के पैर पड़ ले। बोल दे मेरी ममता आड़े आ गई थी, मेरी बच्ची के लिए माफ कर दीजिए। क्या ये तरीका होता है?'
जेनिफर मिस्त्री (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
शो में अभी भी काम कर रहे कलाकारों को लेकर जेनिफर ने कहा, जो अभी भी TMKOC में काम कर रहे हैं, वो सिर्फ पैसों के लिए कर रहे हैं। उन्हें न शो से भावनात्मक जुड़ाव है और न कैरेक्टर से। कुछ लोग सिर्फ इसीलिए रुके हैं ताकि कह सकें कि उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक एक ही किरदार निभाया।
यह पहली बार नहीं है जब जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स के खिलाफ अपनी बात रखी है। इससे पहले भी उन्होंने सेट पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने साफ कहा है कि TMKOC के पीछे की चमक-दमक के पीछे एक कड़वा सच है, जिसे अब बाहर लाने का समय आ गया है।