पृथ्वीराज सुकुमारन की नेट वर्थ को लेकर ED की जांच, जानें क्या हैं उनकी असल संपत्ति?

साउथ सिनेमा के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की नेट वर्थ को लेकर नए सवाल खड़े हुए हैं। हाल ही में उनके घर पर ED का छापा पड़ा, जो उनकी संपत्ति की जांच का हिस्सा है। क्या ये छानबीन उनके लग्जरी जीवन और कमाई के राज खोलने वाली है?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 October 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

Kerala: साउथ सिनेमा के चमकते सितारे पृथ्वीराज सुकुमारन हाल ही में एक नई सुर्खियों में आ गए हैं। एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) द्वारा उनके घर पर मारे गए छापे ने उनकी लाइफ को एक नई दिशा दी है। हालांकि यह छापा किसी आपराधिक मामले के संदर्भ में नहीं था, लेकिन इसका सीधा संबंध उनकी संपत्ति से जुड़ा हुआ था। ED की जांच में उनकी लग्जरी कारों और आलीशान बंगले से संबंधित सवाल उठाए गए हैं, जिनकी कुल नेट वर्थ लगभग 54 करोड़ रुपये मानी जा रही है। आइए ऐसे में जानते हैं कि उनकी कुल नेटवार्थ क्या है...

पृथ्वीराज सुकुमारन की कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज सुकुमारन की कुल संपत्ति करीब 54 करोड़ रुपये है। उनका करियर साउथ सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है और उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम सिनेमा में 110 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 2024 में उनकी दो प्रमुख फिल्में "अदुजीविथम: द गोट लाइफ" और "गुरुवायूर अंबालानदायिल" ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।

यूपी की बड़ी खबर: चार सीनियर IPS के तबादले; विनोद कुमार सिंह बने सीबीसीआईडी के नये महानिदेशक; रघुवीर लाल को कानपुर की कमान

"अदुजीविथम: द गोट लाइफ" ने 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि "गुरुवायूर अंबालानदायिल" ने 90 करोड़ रुपये कमाए। इस साल रिलीज हुई फिल्म "एल2: एम्पुरान" भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। बता दें कि इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 257 करोड़ रुपए की कमाई की है।

पृथ्वीराज सुकुमारन को अपनी फिल्मों के लिए 4 से 10 करोड़ रुपये तक की फीस मिलती है, जो उनके जीवनशैली और कमाई का एक बड़ा हिस्सा बनता है।

सुकुमारन का आलीशान जीवन

प्रत्येक बड़ी हस्ती की तरह पृथ्वीराज का भी एक बेहद लग्जरी जीवन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मुंबई के पाली हिल इलाके में 17 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला खरीदा है। इसके अलावा, उन्होंने मुंबई में अपनी प्रोडक्शन कंपनी के लिए 30 करोड़ रुपये में ऑफिस स्पेस खरीदी है। सुकुमारन का केरल के कोच्चि में भी एक आलीशान बंगला है, जहां वे परिवार के साथ समय बिताते हैं।

पृथ्वीराज के पास एक इम्प्रेसिव कार कलेक्शन भी है। इसमें लैंड रोवर डिफेंडर 110, पोर्श कैयेन, 4.37 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस और रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। इनकी कीमत ही सुकुमारन के भव्य जीवन की तस्वीर को साफ तौर पर दर्शाती है।

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं: ईडी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के खिलाफ दर्ज किया नया केस, 2929 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

ED की जांच का क्या कारण?

एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के छापेमारी को लेकर बताया जा रहा है कि यह जांच महंगी सेकंड-हैंड लग्ज़री कारों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेन-देन से जुड़ी है जिसने सिनेमा जगत में हलचल मचा दी है। कार्रवाई के बाद कई सवाल उठने लगे हैं, जिनमें उनकी बढ़ती संपत्ति, कमाई का स्त्रोत और लाइफस्टाइल से जुड़े मामले शामिल हैं।

यह जांच इस बात को लेकर भी काफी चर्चा में है कि कैसे एक अभिनेता ने इतनी कम समय में इतनी बड़ी संपत्ति अर्जित की। कहीं यह संपत्ति के कुछ अनदेखे पहलुओं को उजागर तो नहीं करने वाली?

Location : 
  • Kerala

Published : 
  • 9 October 2025, 11:52 AM IST

Advertisement
Advertisement