

इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ की कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। एक्शन, रोमांस, हॉरर और कॉमेडी से भरपूर कंटेंट दर्शकों को एंटरटेन करने वाला है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्म और सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।
साउथ फिल्में ओटीटी रिलीज (Img: Google)
Mumbai: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर साउथ की कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन कंटेंट में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस और पौराणिक नाटक सब कुछ मिलेगा। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्म और सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।
रजनीकांत की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘कुली’ ओटीटी पर 11 सितंबर से उपलब्ध होगी। फिल्म में रजनीकांत ने देवा की भूमिका निभाई है, जो अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने में जुटे हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत का सामना नागार्जुन और उनके साथी सौबिन शाहिर से होता है। श्रुति हासन ने फिल्म में इमोशनल टच दिया है, जबकि पूजा हेगड़े और आमिर खान ने स्पेशल कैमियो किया है।
‘सु फ्रॉम सो’ एक अनोखी कन्नड़ हॉरर-कॉमेडी है। यह फिल्म अशोक की कहानी है, जिसका प्यार तब बिखर जाता है जब गांव वाले उसे भूत मानने लगते हैं। रोमांस और सुपरनेचुरल कॉमेडी का अनोखा मिश्रण इसे दर्शकों के लिए मजेदार बनाता है।
साउथ फिल्म सु फ्रॉम सो (Img: Google)
तेलुगु रोमांटिक-कॉमेडी ‘रैम्बो इन लव’ 12 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म एक स्ट्रगलिंग एंटरप्रेन्योर की कहानी दिखाती है, जिसका अनएक्सपेक्टेड रोमांस उसके बिजनेस को बचा सकता है।
तेलुगु हॉरर-कॉमेडी ‘बकासुर रेस्टोरेंट’ में मुख्य भूमिका विवेक दंडू, शाइनिंग फणी, हर्ष चेमुडु और कृष्ण भगवान ने निभाई है। यह फिल्म 12 सितंबर को सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम होगी।
मलयालम सस्पेंस ड्रामा ‘मीशा’ एम्सी जोसेफ द्वारा निर्देशित है। फिल्म मिधुन नामक वन रक्षक की कहानी बताती है, जो जंगल में पुराने दोस्तों से मिलता है और दबे हुए राज़ उजागर होते हैं। शाइन टॉम चाको और जियो बेबी ने इसमें दमदार अभिनय किया है।
‘भूत तेरकी’ हॉरर-सटायर है, जिसमें तीन महिला भूतों की कहानी दिखाई जाती है। फिल्म कौशिक हाफ़िज़ी द्वारा निर्देशित है और अनिरबन भट्टाचार्य ने इसे क्रिएटिवली डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 12 सितंबर को होइचोई पर रिलीज होगी।
OTT Movies: दर्शकों की पहली पसंद बनीं ये फिल्में, देखें टॉप 5 में किसका दबदबा
इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ कंटेंट की रेंज बेहद विविध है। चाहे आप एक्शन पसंद करते हों या रोमांस, हॉरर या कॉमेडी, सभी के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है। दर्शक अपनी वॉच लिस्ट में इन रिलीज को शामिल कर मनोरंजन का मजा ले सकते हैं।