

इस हफ्ते ऑरमैक्स मीडिया ने अपनी टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। एक तरफ विजय देवरकोंडा की किंगडम ने पहली पोज़िशन हासिल की है, वहीं दूसरी ओर भारी बजट में बनी हरि हरा वीरा मल्लू ने भी लोगों का दिल जीता है। आइए जानते हैं कौन सी फिल्में दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं।
किंगडम, थलाइवन थलाइवी, मारगन (Img: Google)
Mumbai: फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते कई नई फिल्में रिलीज़ होती हैं और दर्शकों का रुझान लगातार बदलता रहता है। इसी कड़ी में ऑरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते की अपनी टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट दर्शाती है कि किस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर सबसे ज्यादा छाप छोड़ी है और वीकेंड पर लोग किन फिल्मों को देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
तेलुगू में बनी विजय देवरकोंडा की किंगडम इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है। यह फिल्म न केवल साउथ इंडिया में बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय है। बड़े पैमाने पर बनाए गए एक्शन सीक्वेंसेज़ और विजय देवरकोंडा की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे खास बना दिया है। इस फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया था ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसे देख सकें। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
किंगडम (Img: Google)
अगर आप रोमांटिक और इमोशनल कहानियों के शौकीन हैं तो थलाइवन थलाइवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा और राजनीतिक ट्विस्ट का शानदार मिश्रण है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
थलाइवन थलाइवी (Img: Google)
जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही मारगन ने इस हफ्ते तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। यह फिल्म एक पुलिस ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित है और इसमें थ्रिल, सस्पेंस और रहस्य का जबरदस्त तड़का है। ऑरमैक्स की लिस्ट में शामिल होने के बाद यह फिल्म और भी ज्यादा चर्चा में आ गई है और दर्शकों की वीकेंड वॉचलिस्ट का हिस्सा बन चुकी है।
मारगन (Img: Google)
काजोल स्टारर मां शुरुआत में थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म को नया रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी एक मां के त्याग, संघर्ष और साहस पर आधारित है। अब इसने ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 फिल्मों में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। दर्शकों के बीच यह फिल्म अपने इमोशनल कंटेंट के कारण खास जगह बना रही है।
मां (Img: Google)
करीब 250 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी हरि हरा वीरा मल्लू ने इस हफ्ते पांचवें नंबर पर एंट्री की है। फिल्म के भव्य सेट, दमदार विजुअल्स और शानदार एक्शन सीक्वेंसेज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। यही वजह है कि यह फिल्म तेजी से चर्चा का विषय बन गई है और लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
हरि हरा वीरा मल्लू (Img: Google)