नये साल में बॅाक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगी बॉलीवुड की ये फिल्मे

डीएन ब्यूरो

वर्ष 2019 जहां फिल्मों की सफलता के लिहाज से कई मायनों में यादगार रहा वहीं 2020 में भी कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली है जो टिकट खिड़की पर नये कीर्तिमान स्थापित करने का दम रखती है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: वर्ष 2019 जहां फिल्मों की सफलता के लिहाज से कई मायनों में यादगार रहा वहीं 2020 में भी कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली है जो टिकट खिड़की पर नये कीर्तिमान स्थापित करने का दम रखती है। वर्ष 2020 में प्रदर्शित होने वाली प्रमुख फिल्मों में तानाजी: द अनसंग वारियर, छपाक ,स्ट्रीट डांसर 3 डी, सूर्यवंशी, 83 ,लक्ष्मीबांब, राधे, भुज,पृथ्वीराज और लाल सिंह चड्डा जैसी फिल्में शामिल है। इन सबके साथ हीं इस वर्ष जिन फिल्मों पर दर्शकों के साथ ट्रेड पंडितों की नजर रहेगी उनमें पंगा,जवानी जानेमन,मलंग, बागी 3,अंग्रेजी मीडियम , गुलाबो सिताबो, चेहरे, लूडो, कुली नंबर वन, शकुंतला देवी, मुंबई सागा, सड़क 2 ,शमशेरा, भूल भुलैया 2 ,हंगामा 2, गंगू बाई काठियाबाड़ी, मैदान और बच्चन पांडे समेत कई फिल्में शामिल है।

नये साल की शुरुआत 03 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'सब कुशल मंगल' के साथ रिलीज होगी। सब कुशल मंगल में अक्षय खन्ना के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रीवा किशन अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे। सब कुशल मंगल की कहानी बिहार में प्रचलित पकड़ौआ विवाह पर आधारित है। पकड़ौआ विवाह में पहले लड़के का अपहरण कर लिया जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसकी शादी करा दी जाती है। इसी दिन रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह और राजकुमार राव की फिल्म 'शिमला मिर्ची' भी रिलीज होगी। विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की डेब्यू फिल्म 'भागड़ा पा ले' भी तीन जनवरी को रिलीज होगी।

10 जनवरी को 'तानाजी: द अनसंग वारियर' रिलीज होगी। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'तानाजी' 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड फिल्म है। तानाजी मालसुरे वास्तव में छत्रपति शिवाजी के शासनकाल के सूबेदार बहादुर और महान योद्धा थे। उनका जीवन सफलता और बलिदान की एक शानदार यात्रा रही है। फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी का किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल और सैफ अली खान की भी मुख्य भूमिका है।

 दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की जोड़ी वाली फिल्म 'छपाक' भी 10 जनवरी को ही रिलीज होगी। मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है। यह फिल्म 'एबीसीडी' सीरीज की तीसरी फिल्म है। 24 जनवरी को फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' भी रिलीज होगी, जिसमें कंगना रनौत कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म पंगा में कंगना रनौत के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता की अहम भूमिका हैं।

सैफ अली खान और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी को रिलीज होगी। नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म से पूजा बेदी की पुत्री आलिया फर्नीचर वाला डेब्यू कर रही है। इसी दिन हिमेश रेशमिया की 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' भी रिलीज होगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म मलंग 07 फरवरी को प्रदर्शित होगी। मलंग में अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू की अहम भूमिका है। वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल की सीक्वल लव आज कल 2 प्रदर्शित होगी।इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी को आएगी। इसी दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी रिलीज होगी।

तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म थप्पड़ सोशल पॅालिटिकल ड्रामा पर आधारित फिल्म है। फिल्म 'थप्पड़' में तापसी एक मिडिल क्लास लड़की की कहानी बयां करेंगी। अहमद खान निर्देशित 'बागी 3' 06 मार्च को प्रदर्शित होगी। बागी 3 में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका है। 'द कारगिल गर्ल' 13 मार्च को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना के निजी जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर एक युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरकर घटनास्थल से सुरक्षा के लिए वायु सैनिकों को लिया था। इस बायोपिक में, गुंजन सक्सेना का किरदार श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने निभाया है।

राजकुमार राव स्टारर फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म तुर्रम खान जिसका नाम बदल कर अब छलांग कर दिया गया है, भी 13 मार्च को रिलीज होगी। सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल 'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च को रिलीज होगी, जिससे इरफान खान और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिका है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च को रिलीज होगी। करण जौहर निर्मित सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह स्पेशल अपीयेरेंस में नजर आयेंगे। इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 83 ,10 अप्रैल को रिलीज होगी। रणवीर सिंह ने फिल्म '83' में कपिल देव की भूमिका निभाई है। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप की भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आयेंगी। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार