नेटफ्लिक्स: प्रीमियर के पहले सप्ताह में 'खो गए हम कहां' को 63 लाख घंटे देखा गया

डीएन ब्यूरो

नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’ को इसकी रिलीज के पहले सप्ताह में 63 लाख घंटे देखा गया है। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’
नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’


मुंबई:  नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’ को इसकी रिलीज के पहले सप्ताह में 63 लाख घंटे देखा गया है। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नेटफ्लिक्स के अनुसार, अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म ने इसके मंच पर शीर्ष 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों के वर्ग में भी अपनी जगह बनाई है। फिल्म का प्रीमियर 26 दिसंबर को हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिल्म निर्माता अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी वास्तविक पहचान के साथ अपनी ऑनलाइन पहचान को संतुलित करने का प्रयास करते हैं।

फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर तथा टाइगर बेबी की रीमा कागती और जोया अख्तर हैं।

सिंह ने फिल्म को अपनी महत्वपूर्ण परियोजना बताते हुए कहा कि वह एक ऐसी कहानी बयां करना चाहते थे जो उस पीढ़ी के साथ मेल खाती हो जिसमें वह बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया को देखकर वह खुश हैं।

 










संबंधित समाचार