TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में बड़ा ट्विस्ट, अंगद ने चुनी वृंदा से शादी की राह; जानें अब क्या होगा आगे?

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट आया है। अंगद ने मिताली को छोड़कर वृंदा से शादी कर ली है। तुलसी ने बेटे को थप्पड़ मारा तो मिहिर भी गुस्से में आगबबूला हो गया। अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा परिवार में मचा बवाल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 November 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्मृति ईरानी का मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से बड़े ड्रामे और इमोशन से भर गया है। सीरियल में अब तक दिखाया गया कि अंगद और वृंदा एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह खो चुके हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस प्यार की राह में सबसे बड़ी रुकावट उनकी मां तुलसी बन गई हैं।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि तुलसी अचानक अंगद और वृंदा को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देख लेती हैं। यह नजारा देखकर तुलसी अपना आपा खो बैठती हैं और गुस्से में अपने बेटे अंगद को थप्पड़ मार देती हैं। उसी वक्त अंगद अपनी मां के सामने खुलासा करता है कि वह वृंदा से सच्चा प्यार करता है और उसी से शादी करना चाहता है।

तुलसी की शर्त

अंगद की बात सुनकर तुलसी कहती हैं कि अगर मिताली खुद से यह शादी तोड़ती है, तभी वह वृंदा से शादी कर सकता है। तुलसी का मानना है कि परिवार की इज्जत बचाने के लिए अंगद को जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए।

इससे पहले मिताली का राज खुलने पर अंगद ने उसे कहा था कि वह खुद ही शादी से पीछे हट जाए, वरना वह उसकी सच्चाई सभी के सामने ले आएगा।

मिताली का पलटवार

अपकमिंग एपिसोड में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। मिताली, अंगद की धमकी के बावजूद, शादी तोड़ने से इनकार कर देती है। उल्टा वह अंगद को चेतावनी देती है कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह पूरे परिवार के सामने कह देगी कि शादी टूटने की वजह वही है।

मिताली की ये बात सुनकर अंगद पूरी तरह टूट जाता है और गुस्से में परिवार के खिलाफ जाकर वृंदा से शादी करने का फैसला ले लेता है।

TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या नॉयना की नई चाल से बदल जाएगी तुलसी-मिहिर की जिंदगी

शिव मंदिर में होगी शादी

एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद, वृंदा को बताता है कि वे दोनों शिव मंदिर में शादी करेंगे। वृंदा उसकी बात सुनकर हैरान रह जाती है लेकिन प्यार में डूबी वह उसके साथ जाने को तैयार हो जाती है। दोनों मंदिर में शादी करते हैं और उसके बाद अंगद, वृंदा को लेकर अपने घर पहुंच जाता है।

परिवार में मचा बवाल

घर पहुंचते ही माहौल पूरी तरह बदल जाता है। तुलसी और मिहिर, दोनों ही अंगद की इस हरकत से बेहद नाराज होते हैं। मिहिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, जबकि मिताली मंडप में उसका इंतजार करती रह जाती है और बुरी तरह टूट जाती है।

TV Serial Update: Anupama में मचेगा बवाल, क्या अनुपमा की ज़िंदगी में लौटेगा वनराज?

आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि परिवार अंगद और वृंदा की शादी को स्वीकार करता है या नहीं। तुलसी के लिए यह फैसला बेहद कठिन होने वाला है। शो के दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि तुलसी अपने बेटे के इस कदम पर क्या प्रतिक्रिया देंगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 November 2025, 3:39 PM IST