

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 25 अगस्त 2025 Live Updates: देश-दुनिया की बड़ी घटनाएं, राजनीति की हलचल, मौसम विभाग के अलर्ट और खेल जगत की ताज़ा अपडेट- सब कुछ आज की खबरों में।
आज की ताजा खबरें
नैनीताल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नैनी झील में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जैसे ही झील में शव देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान नारायण नगर निवासी अनिल के रूप में हुई है।
त्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराईच थाना क्षेत्र के महुआबाकी गांव में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। पशु तस्करों के एक गिरोह ने गांव में घुसकर छुट्टा पशुओं को चुराने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क ग्रामीणों के विरोध पर तस्करों ने खूनी खेल खेला। एक निर्दोष युवक दीपक गुप्ता को बंधक बनाकर उठा ले गए और भागते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उस हमले में जैश के सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया था। यह बयान कई महीनों की अटकलों पर विराम लगाता है और भारत की सटीक और प्रभावशाली सैन्य कार्रवाई की पुष्टि करता है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 22 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय तलब किया है। अधिकारियों के अनुसार, उथप्पा की भूमिका की जांच की जा रही है कि क्या उनका कोई सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध मामले से है।
New Delhi: राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक, खेल की दुनिया से लेकर मनोरंजन की चकाचौंध तक, देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सब कुछ एक ही जगह पर उपलब्ध। यहां हम आपको मिनट-दर-मिनट की खबरें देते रहेंगे। बड़ी खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें।