नेटफ्लिक्स पर मानहानि का मुकदमा, जानें आर्यन खान के शो ने क्यों भड़के समीर वानखेड़े?

IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान निर्देशित नेटफ्लिक्स शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में 2 करोड़ रुपये की मानहानि याचिका दायर की। समीर वानखेड़े का कहना है कि सीरीज में नशीली दवाओं प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को धूमिल किया गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 September 2025, 5:53 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। वानखेड़े ने इस शो में अपने चित्रण को झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक बताते हुए शो के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, शाहरुख खान और गौरी खान, नेटफ्लिक्स और अन्य पक्षों के खिलाफ दो करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

याचिका में आरोप क्या हैं?

समीर वानखेड़े का कहना है कि सीरीज में नशीली दवाओं प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को धूमिल किया गया है और कानून प्रवर्तन पर जनता का विश्वास कम होता है। उन्होंने विशेष रूप से एक दृश्य का हवाला दिया है, जिसमें एक अधिकारी क्रूज जहाज पर पार्टी में छापा मारता है। वानखेड़े का दावा है कि यह दृश्य 2021 के क्रूज छापे की नकल है और इसमें उनका नाम और छवि जानबूझकर पक्षपातपूर्ण तरीके से दिखाई गई है।

Aryan Khan, Sameer Wankhede

आर्यन खान के शो ने क्यों भड़के समीर वानखेड़े

इसके अलावा उन्होंने सीरीज में एक अश्लील दृश्य की ओर भी ध्यान दिलाया, जिसमें पात्र 'सत्यमेव जयते' कहते हुए अश्लील इशारा करता है। वानखेड़े का कहना है कि यह राष्ट्रीय सम्मान के अपमान के अधिनियम 1971 का उल्लंघन है और इसे भारत की राष्ट्रीय भावनाओं के प्रति अनुचित माना जा सकता है।

आर्यन खान की ‘Bads Of Bollywood’ का ट्रेलर रिलीज, इस सीरिज में दिखेगा इंडस्ट्री का काला सच!

2 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव

समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में 2 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि यह राशि वे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान करेंगे।

2021 क्रूज छापे का संदर्भ

समीर वानखेड़े और आर्यन खान के बीच विवाद की शुरुआत 2 अक्टूबर 2021 को हुई थी। उस समय एनसीबी ने मुंबई के पास एक क्रूज जहाज पर छापा मारा। क्रूज में मौजूद कुछ लोगों के पास नशीले पदार्थ पाए गए, और आर्यन खान सहित अन्य को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में सबूतों के अभाव में आर्यन और अन्य आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई और उनके खिलाफ मामले वापस ले लिए गए।

Bollywood News: आर्यन खान डायरेक्शन में करेंगे डेब्यू, जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

कानूनी प्रक्रिया और लंबित मामले

आर्यन खान और समीर वानखेड़े का मामला अभी भी बंबई हाई कोर्ट और मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट में लंबित है। समीर ने शो के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर कर न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की है ताकि शो में दिखाए गए कथित रूप से पक्षपातपूर्ण और मानहानिकारक दृश्य पर रोक लग सके।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 September 2025, 5:53 PM IST