

बिग बॉस 19 में टीवी के जाने-माने अभिनेता गौरव खन्ना की एंट्री से चर्चा का बाजार गर्म है। खबरें हैं कि गौरव इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में गौरव ने इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैसों से ज्यादा उनके लिए शो में परफॉर्मेंस और आत्म-चुनौती मायने रखती है।
बिग बॉस 19 में अभिनेता गौरव खन्ना की एंट्री
Mumbai: टीवी की दुनिया के चर्चित चेहरे और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना ने अब भारत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एंट्री कर ली है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस सीजन में गौरव की भागीदारी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मनोरंजन जगत तक चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरव खन्ना की बिग बॉस में एंट्री के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है, क्या वह इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं? कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि गौरव को बिग बॉस के लिए लाखों में फीस दी जा रही है। इस पर गौरव का कहना है, “यह अफवाह हो सकती है और नहीं भी। लोग बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन मैं सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा नहीं करता।” उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी कलाकार को उसकी तनख्वाह से नहीं आंकते। उनके लिए असली मुद्दा शो में खुद को साबित करना है।
गौरव ने बताया कि इस रियलिटी शो में आने का फैसला उन्होंने अपने करियर से हटकर एक नई चुनौती के तौर पर किया है। “मैं उस पुराने गौरव को खोजना चाहता हूं जिसने मुंबई में करियर की शुरुआत की थी। मैं जानना चाहता हूं कि क्या वह जूनून आज भी मुझमें है।” उन्होंने कहा कि उनका पिछला रियलिटी शो खाना बनाने पर आधारित था, लेकिन बिग बॉस में उनका फोकस रिश्तों और दोस्ती को मजबूत करने पर रहेगा।
जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वह बिग बॉस में इसीलिए आए हैं क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा, तो उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास से जवाब दिया, “मैंने इस शो के लिए कई अच्छे प्रोजेक्ट्स को मना किया है। जो सोचते हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा, उन्हें जल्द ही मेरे नए रोल्स देखकर हैरानी होगी।”
गौरव ने कहा कि शादीशुदा सेलेब्रिटी अक्सर अपनी छवि खराब होने के डर से ऐसे शो से दूर रहते हैं, लेकिन उन्होंने इस डर को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। “इंडस्ट्री आज बहुत समझदार हो गई है। अच्छे व्यवहार और नीयत के फर्क को अब हर कोई समझता है।”
गौरव ने बताया कि उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए न सिर्फ प्रोत्साहित किया, बल्कि कहा कि “जाओ और एक बार फिर लोगों का दिल जीत लो।” गौरव ने यह भी जोड़ा कि बिग बॉस में 24 घंटे स्क्रीन पर रहने से दर्शकों को उनका असली रूप देखने को मिलेगा।
गौरव ने वादा किया कि वह शो में वही जुनून, संघर्ष और ईमानदारी दिखाएंगे, जो उन्होंने पहले भी दिखाया है। “अगर कोई लाइन क्रॉस करेगा तो मैं भी पीछे नहीं हटूंगा। सेलिब्रिटी हूं तो क्या, इंसान भी हूं और सही के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।”
इस सीजन में गौरव के साथ शामिल हुए हैं- बसीर अली, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और कई अन्य चेहरे। हर कंटेस्टेंट अपने अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।