Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, जानें अब किस रूट पर कितना देना होगा किराया?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आठ साल बाद किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। यह नई दरें 25 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं। किराए में 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये का इज़ाफा किया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 August 2025, 8:01 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में लाखों यात्रियों की रोजमर्रा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुकी दिल्ली मेट्रो में सफर अब थोड़ा महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त 2025 से किरायों में संशोधन की घोषणा की है। यह वृद्धि आठ वर्षों के अंतराल के बाद की गई है, जिसे DMRC ने "मामूली बढ़ोतरी" करार दिया है।

नई किराया दरें – दूरी के अनुसार स्लैब

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा जारी नई किराया दरों के अनुसार अब यात्रियों को दूरी के आधार पर संशोधित किराया देना होगा। 0 से 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया पहले 10 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, 2 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करने पर अब 20 रुपये की जगह 21 रुपये चुकाने होंगे। 5 से 12 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया 30 से बढ़ाकर 32 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 12 से 21 किलोमीटर के लिए पहले 40 रुपये लगते थे, जो अब 43 रुपये हो गए हैं।

इसके अलावा, 21 से 32 किलोमीटर की यात्रा पर किराया 50 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब 60 रुपये के बजाय 64 रुपये देने होंगे। यह बढ़ोतरी सीमित दायरे में रखी गई है ताकि आम यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े, लेकिन इसके बावजूद लंबी दूरी तय करने वालों की जेब पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी संशोधन

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, जो दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ती है, उस पर भी किराया बढ़ाया गया है। इस रूट पर अधिकतम 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के तौर पर, जो यात्रा पहले 50 रुपये में होती थी, वह अब 55 रुपये में पूरी होगी। DMRC का कहना है कि यह वृद्धि भी न्यूनतम स्तर पर की गई है ताकि यात्रियों को अत्यधिक आर्थिक बोझ न झेलना पड़े।

छुट्टियों और रविवार को भी बदले किराए

राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी नए किराया स्लैब लागू होंगे। इसके तहत-

0-2 किमी – 11 रुपये

2-5 किमी – 11 रुपये

5-12 किमी – 21 रुपये

12-21 किमी – 32 रुपये

21-32 किमी – 43 रुपये

32 किमी से अधिक – 54 रुपये

इससे साफ है कि छुट्टियों में भी यात्रियों को बढ़े हुए किराए का सामना करना पड़ेगा, हालांकि इन दिनों में दरें सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम रखी गई हैं।

स्मार्ट कार्ड वालों को मिलेगी राहत

DMRC ने यह स्पष्ट किया है कि किराया बढ़ोतरी के बावजूद स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी। साथ ही, ऑफ-पीक आवर्स में (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद) अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी लागू रहेगी। यानी स्मार्ट कार्डधारक अब भी अन्य यात्रियों की तुलना में कम किराया देंगे।

पिछली बढ़ोतरी 2017 में हुई थी

DMRC ने बताया कि आखिरी बार मेट्रो किराया 2017 में चौथी किराया निर्धारण समिति (Fare Fixation Committee - FFC) की सिफारिशों के अनुसार संशोधित किया गया था। तब से अब तक लगातार परिचालन लागत, रखरखाव और अन्य खर्चों में वृद्धि हुई है। DMRC का कहना है कि यह वृद्धि इन बढ़ती लागतों को कवर करने के लिए अनिवार्य हो गई थी, ताकि मेट्रो की सेवाएं सुरक्षित, टिकाऊ और समय पर बनी रहें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 August 2025, 8:01 AM IST