बड़ा सवाल: पीएम मोदी की रैली से क्यों गायब नीतीश कुमार? जानें क्या है बिहार चुनाव का माहौल

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल न होने पर कांग्रेस ने NDA पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने सोशल मीडिया पर रोड शो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अब साफ हो गया कि नीतीश कुमार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और पहले चरण के चुनाव से पहले ही खेल से बाहर हो गए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 November 2025, 3:34 AM IST
google-preferred

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में आयोजित रोड शो आज पूरे उत्साह और रंगारंग स्वागत के बीच संपन्न हुआ। 2.8 किमी लंबा रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, कदमकुआं ठाकुरबारी रोड और बाकरगंज होते हुए भवन के पास समाप्त हुआ। लगभग 43 मिनट चले इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और लोग अपने घरों की बालकनी से प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आए।

रथ पर सवार प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को दिखाकर जनता से वोट देने की अपील की। जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिश, नारेबाजी और भारत माता के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

शेफाली वर्मा दुनिया की नई स्टार: कुल 21 की आयु में बनीं विश्व की ऐसी पहली खिलाड़ी, इतिहास के पन्नों पर लिखी जीत

यह इस साल प्रधानमंत्री का दूसरा रोड शो था। पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे, लेकिन इस बार उनकी अनुपस्थिति रही। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बांकीपुर के प्रत्याशी नितिन नवीन, दीघा के प्रत्याशी संजीव चौरसिया और दानापुर के प्रत्याशी राम कृपाल यादव भी रथ पर सवार थे।

कांग्रेस ने उठाया सीएम नीतीश की अनुपस्थिति पर सवाल

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल न होने पर कांग्रेस ने NDA पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने सोशल मीडिया पर रोड शो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अब साफ हो गया कि नीतीश कुमार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और पहले चरण के चुनाव से पहले ही खेल से बाहर हो गए हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि “पटना वासी पूछ रहे हैं, मुख्यमंत्री कहां हैं?”

मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान: कहा- बिहार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नहीं लगेगा कोई दाग

रोड शो के बाद हरमंदिर साहिब का दौरा

रोड शो संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। वहां उन्होंने माथा टेका और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं के साथ भोजन किया।प्रधानमंत्री ने इस रोड शो के माध्यम से पटना जिले की 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से सीधा संवाद किया और NDA प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। इससे पहले वे नवादा और आरा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके थे।

बीजेपी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में राजद और कांग्रेस को आक्रामक रूप से निशाना बनाया। उन्होंने युवाओं को जंगल राज की याद दिलाई और कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच आपसी झगड़े के कारण बिहार पिछड़ा। मोदी ने कहा कि “राजद वालों ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया।”

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 3 November 2025, 3:34 AM IST