

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज पार्टी ने राघोपुर सीट से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। तेजस्वी यादव की परंपरागत सीट पर प्रशांत किशोर खुद मैदान में नहीं उतरेंगे, जिससे उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं अब लगभग समाप्त मानी जा रही हैं।
प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनसुराज पार्टी ने राघोपुर विधानसभा सीट से चंचल सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यह वही सीट है, जहां से राजद नेता तेजस्वी यादव वर्षों से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि क्या अब प्रशांत किशोर स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे?
प्रशांत किशोर अब मैदान से बाहर?
प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक जो अटकलें थी, जो करगहर (रोहतास) और राघोपुर (वैशाली) सीटों के इर्द-गिर्द घूम रही थी। लेकिन अब जनसुराज ने इन दोनों ही सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। करगहर से रितेश रंजन पांडेय और राघोपुर से चंचल सिंह को उतारने के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि प्रशांत किशोर खुद चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर पार्टी संगठन और रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जबकि उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर तैयार कर सत्ता तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं।
13 अक्टूबर को जारी हुई थी दूसरी सूची
जनसुराज पार्टी ने 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इस सूची में 19 सुरक्षित सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए थे। पार्टी के मुताबिक वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। इससे पहले 9 अक्टूबर को जारी पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर अब बिहार में लड़ेंगी चुनाव, जानें किस पार्टी में हुईं शामिल
जनसुराज पार्टी ने इन दिग्गज नेताओं को दिया टिकट