Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर अब बिहार में लड़ेंगी चुनाव, जानें किस पार्टी में हुईं शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा ने एक बड़ा दांव खेलते हुए युवा गायिका मैथिली ठाकुर को पार्टी में शामिल कर लिया है। अब यह तय हो गया है कि वे अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। मैथिली की लोकप्रियता और मधुबनी से उनका जुड़ाव भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 14 October 2025, 5:55 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं। इसी बीच भाजपा ने एक बड़ा और चौंकाने वाला दांव खेलते हुए प्रसिद्ध युवा गायिका मैथिली ठाकुर को पार्टी में शामिल कर लिया है। मंगलवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मैथिली ठाकुर अब अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। उनके राजनीति में आने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं, लेकिन अब इसे आधिकारिक मुहर लग गई है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता, युवाओं और महिलाओं में उनकी छवि तथा मधुबनी और दरभंगा क्षेत्र में उनकी सामाजिक पकड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Birthday Special: कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारतीय कोच गौतम गंभीर?

कौन हैं मैथिली ठाकुर?

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले में हुआ था। वर्तमान में वह 25 वर्ष की हैं। मैथिली एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं और उन्होंने बहुत ही कम उम्र में संगीत की दुनिया में पहचान बना ली थी। वह टीवी रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार' और 'सा रे गा मा पा' में भी नजर आ चुकी हैं, जहाँ उन्होंने अपनी सधी हुई गायकी से देशभर में पहचान बनाई।

उनका पालन-पोषण और प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुई, जहां वह अपने परिवार के साथ लंबे समय से रह रही हैं। उनके पिता रमेश ठाकुर, जो एक संगीत शिक्षक हैं, खुद उनकी संगीत की शिक्षा का प्रमुख स्त्रोत रहे हैं। उनकी माँ पूजा ठाकुर और दो भाई ऋषभ ठाकुर व अयाची ठाकुर भी संगीत से जुड़े हुए हैं। ये पूरा परिवार "ठाकुर परिवार" के नाम से सोशल मीडिया पर भी खासा लोकप्रिय है।

राजनीति में कदम क्यों?

मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह भाजपा की एक रणनीतिक चाल है। पार्टी युवा चेहरों को सामने लाकर एक नई पीढ़ी को पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है। साथ ही मैथिली की सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़ और स्वच्छ छवि उनके पक्ष में जा सकती है।

प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, जानें किन बातों पर हुई चर्चा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मैथिली ठाकुर का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “मैथिली केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि बिहार की बेटी हैं। हम उन्हें राजनीति में देखकर गौरव महसूस कर रहे हैं।”

क्या कहती हैं मैथिली?

पार्टी जॉइन करने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैंने हमेशा से अपने गीतों के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम किया है। अब मुझे लगा कि यह कार्य राजनीति के माध्यम से भी किया जा सकता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से भाजपा में शामिल हुई हूं और अलीनगर की जनता की सेवा करना मेरा पहला उद्देश्य है।”

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 14 October 2025, 5:55 PM IST