Bihar Election 2025: महागठबंधन ने जारी किया ‘तेजस्वी प्रण पत्र’, विकास का रोडमैप पेश

महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी किया। घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए विकास और कल्याण की योजनाएं शामिल हैं। तेजस्वी के नेतृत्व में यह दस्तावेज बिहार के भविष्य का रोडमैप पेश करता है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 October 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच महागठबंधन ने अपने साझा घोषणा पत्र 'तेजस्वी प्रण पत्र' का अनावरण कर दिया। यह दस्तावेज महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों के लिए बिहार के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। पटना के मौर्या होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दलों सहित महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।

घोषणा पत्र के प्रमुख वादे

'तेजस्वी प्रण पत्र' में आम जनता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं और वादों को शामिल किया गया है। प्रमुख वादों में हर घर को सरकारी नौकरी, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, युवाओं के लिए रोजगार सृजन, महिलाओं के लिए सुरक्षा और स्वरोजगार, किसानों के लिए सब्सिडी और फसल बीमा, तथा गरीबों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी योजनाएं भी इस घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखी गई हैं।

Mahagathbandhan Menifesto: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन की लुभावनी घोषणाएं, जानें घोषणापत्र की खास बातें

युवाओं और शिक्षा के लिए विशेष योजना

घोषणा पत्र में युवाओं के लिए डिजिटल शिक्षा, छात्रवृत्ति, कौशल विकास और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। महागठबंधन ने इसे बिहार के युवाओं के लिए अवसर और सशक्तिकरण का रास्ता बताया। शिक्षा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों और महाविद्यालयों में सुधार, उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति और तकनीकी शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। यह कदम राज्य के युवा वर्ग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महिलाओं और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्धता

महागठबंधन ने महिलाओं के लिए सुरक्षा, शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी कदम उठाने का वादा किया है। इसके अलावा पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है। नेताओं का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल चुनावी राजनीति नहीं बल्कि समाज में वास्तविक बदलाव लाना है। महागठबंधन के अनुसार, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास उनकी प्राथमिकता है।

Bihar Election: महागठबंधन ने खोले पत्ते; तेजस्वी होंगे CM उम्मीदार, जानें जीतने पर कौन होंगे डिप्टी CM?

किसानों और गरीबों के लिए योजनाएं

कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए नई सब्सिडी योजनाएं, फसल बीमा और कृषि ऋण की सुविधा बढ़ाने के वादे किए गए हैं। भूमिहीन परिवारों को जमीन देने का वादा भी इसमें शामिल है। गरीबों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुफ्त या कम लागत में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। इस तरह, हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन ने संतुलित विकास का रोडमैप पेश किया है।

विपक्ष पर निशाना

घोषणापत्र जारी करने के समारोह में महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है और न ही स्पष्ट विजन। इसके विपरीत, महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ठोस और स्पष्ट रोडमैप पेश किया है।

कार्यक्रम की झलक

घोषणा पत्र जारी करने का समारोह शाम साढ़े चार बजे शुरू हुआ। मंच पर प्रमुख नेताओं में वीआईपी से मुकेश सहनी, कांग्रेस से मदन मोहन झा, आईआईपी से आईपी गुप्ता, माले से दीपांकर भट्टाचार्य और सीपीआई से रामनरेश पांडे की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में मीडिया और आम जनता भी उपस्थित रही। मंच से सभी नेताओं ने घोषणा पत्र में किए गए वादों और योजनाओं के महत्व को स्पष्ट किया और आगामी चुनाव में जनता से समर्थन की अपील की।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 28 October 2025, 5:03 PM IST