लालू यादव ने थामा कमान, दिल्ली से लौटते ही शुरू किया टिकट वितरण; पहले दिन इन नेताओं को मिला लालटेन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली से पटना लौटते ही अपने आवास से प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया। राजद ने यह संकेत दिया है कि वह किसी देरी के मूड में नहीं है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 October 2025, 11:26 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं और इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ा कदम उठाते हुए टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जैसे ही दिल्ली से पटना लौटे, उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर नेताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

टिकट के लिए उमड़ी भीड़

सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में टिकट के दावेदार लालू यादव के आवास पर पहुंचने लगे। कई बार स्थिति इतनी असहज हो गई कि पुलिस बल को भी तैनात करना पड़ा। आवास के बाहर पोस्टर, बैनर और समर्थकों के नारों से माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया।

लालू-तेजस्वी पर कोर्ट का बड़ा आदेश: राहुल गांधी के लिए नई राजनीति की राह, अब कांग्रेस के सामने दो विकल्प

बताया जा रहा है कि राजद मुख्यालय से कई नेताओं को कॉल कर टिकट मिलने की सूचना दी गई थी। इसके बाद वे औपचारिक रूप से चुनाव चिह्न लेने पहुंचे। जैसे ही उन्हें 'लालटेन' थमाई गई, उनके चेहरे पर विजयी मुस्कान और हाथ में पार्टी का प्रतीक लहराता नजर आया।

पहले दिन इन नेताओं को मिला टिकट

सूत्रों की मानें तो पहले दिन कई दिग्गज नेताओं को टिकट सौंपा गया, जिनमें प्रमुख नाम हैं-

  • सुनील सिंह (परबत्ता) - पूर्व में जदयू में रहे, अब राजद में शामिल हुए हैं।
  • नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ 'बोगो' (मटिहानी) - दो बार जदयू से विधायक रह चुके हैं।
  • भाई वीरेंद्र - लालू के करीबी और पुराने विश्वासी।
  • चंद्रशेखर यादव (मधेपुरा)
  • इसराइल मंसूरी (कांटी)

इन सभी नेताओं ने लालू यादव के आवास के बाहर आकर पार्टी का झंडा और चुनाव चिह्न लहराकर प्रत्याशी बनने की खुशी जाहिर की।

IRCTC Scam: लालू परिवार पर आरोप तय! IRCTC घोटाले का बिहार चुनाव पर कितना असर?

महागठबंधन में खींचतान

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। कांग्रेस, वामदल और अन्य घटक दलों के साथ बातचीत जारी है। लेकिन टिकट वितरण शुरू कर राजद ने यह साफ संकेत दे दिया है कि वह अब और इंतजार के मूड में नहीं है।

नामांकन की घड़ी नजदीक

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं पहले चरण के नामांकन के लिए केवल चार दिन शेष हैं। ऐसे में समय की कमी को देखते हुए राजद ने टिकट वितरण की रफ्तार तेज कर दी है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 14 October 2025, 11:26 AM IST