चुन्नी के सहारे लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका; पढ़ें पूरी खबर

संभल के अकरौली गांव में शुक्रवार को एक महिला का शव मकान के बरामदे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 October 2025, 8:29 PM IST
google-preferred

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के थाना बनियाठेर क्षेत्र के अकरौली गांव में शुक्रवार दोपहर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव मकान के बरामदे में लगे पंखे से चुन्नी के सहारे लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही थाना बनियाठेर की पुलिस टीम और चंदौसी क्षेत्राधिकारी (CO) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और सभी कोणों से मामले को खंगाला जा रहा है।

मृतका की पहचान चंचल (उम्र लगभग 40 वर्ष) पत्नी जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। परिवार अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे के किनारे बने नवीन आवास में रह रहा था। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।

Sambhal Police

जांच में जुटी पुलिस

परिवार में कोहराम

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का स्वभाव शांत और मिलनसार था, जिससे आत्महत्या की बात हजम नहीं हो रही।

संभल दंगा: न्यायिक समिति की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी, जनसांख्यिकी और मंदिर-मस्जिद विवाद पर सनसनीखेज खुलासे

मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

मृतका के मायके पक्ष ने घटना को संदिग्ध बताया है और हत्या की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है कि चंचल की मौत सामान्य नहीं है और इस मामले में गहराई से जांच की आवश्यकता है। उन्होंने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिनकी जांच की मांग की जा रही है।

पुलिस ने क्या कहा?

रामनगर में संभल एसडीएम की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति-पत्नी घायल

थाना बनियाठेर पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अगले कदम तय किए जाएंगे। सीओ चंदौसी ने बताया कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 3 October 2025, 8:29 PM IST