

एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पारिवारिक कलह से परेशान थी महिला
कानपुर देहात: जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के बिच्छु पुरवा गांव में एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया। यह घटना शनिवार दोपहर की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय राखी न पारिवारिक तनाव के चलते जहर खा लिया राखी की शादी दो साल पहले अशोक नायक से हुई थी। शादी के बाद से ही परिवार में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहा है, जिससे वह तनाव में रहती थी।
जहर खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
राखी की हालत अचानक बिगड़ने पर परिवार वाले उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अकबरपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी मृत्यु के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल छा गया। मृतका के चाचा देवपाल और अन्य परिजन ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ उत्पीड़न और हत्या का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि राखी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और इसीलिए उसने यह कदम उठाया।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया
परिजनों का कहना है कि राखी का जीवन खतरे में था और उन्हें अपने रिश्तेदारों की हत्यारोपियों की आशंका है। देवपाल ने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पारिवारिक कलह के चलते ही राखी ने आत्महत्या की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अरविंद मिश्र, एएसपी राजेश पांडेय और सीओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह का पता चल सके। प्रथम जांच में यह मामला घरेलू कलह का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच का पता लगाया जा सके।