

जिले की निवासी उमा देवी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और जमीन पर कब्जे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उमा देवी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसके खेत पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और धान की रोपाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद दबंगों ने अपना काम जारी रखा और उमा देवी के पुत्र के साथ मारपीट की। इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
अवैध कब्जा से परेशान महिला पहुंची SP कार्यालय
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में अवैध कब्जे को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके दबंग भू माफियाओं के हौसले अभी भी बुलंद हैं। राज्य भर में आए दिन किसी न किसी स्थान पर जमीनों पर अवैध कब्जा हो रहा है जिससे शासन-प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक महिला उमा देवी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और जमीन पर कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।
दबंगों ने जबरन खेत पर किया कब्जा
उमा देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने एक खेत का बैनामा कराया था और उसकी पैमाइश राजस्व टीम द्वारा की गई थी। हालांकि, राजस्व टीम ने खेत पर जाने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद दबंगों ने बिना किसी कानूनी अनुमति के उस खेत पर धान की फसल की रोपाई शुरू कर दी। उमा देवी ने जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दबंगों को रोपाई करने से मना कर दिया। लेकिन पुलिस के वापस जाते ही दबंगों ने फिर से खेत में धान की रोपाई करना शुरू कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
उमा देवी ने आगे बताया कि जब उसके पुत्र ने प्रशासन के सामने इस अवैध कार्य का विरोध किया, तो दबंगों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की। इस दौरान उसके पुत्र ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। जो अब चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दबंगों ने किस तरह से खुलेआम कानून का उल्लंघन किया। इसके बाद उमा देवी ने थाने में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ एक अभियोग दर्ज किया। लेकिन, उमा देवी का आरोप है कि अभियोग दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पुलिस अधीक्षक का आदेश
उमा देवी के शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने उमा देवी को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले को जल्द निपटाया जाएगा और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।