

गर्भवती महिला को अस्पताल में इलाज नहीं मिला और उसे झाड़ियों में बच्चे को जन्म देना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
झाड़ियों में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
अयोध्या: जनपद में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल में इलाज नहीं मिला और उसे झाड़ियों में बच्चे को जन्म देना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, यह शर्मनाक घटना रूदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के पास की है, जहां महिला तड़पती रही लेकिन उसे समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी।
झाड़ियों में हुआ प्रसव
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अस्पताल के पास की झाड़ियों में लेटी हुई है और वहां उसका प्रसव हो रहा है। इस अमानवीय घटना ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
पहले भी हुई इस तरह की लापरवाही
बताया जा रहा है कि रूदौली CHC पर हाल ही में प्रसव सेवाओं में लापरवाही के चलते प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटा दिया गया था। इसके बावजूद वहां की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। यह घटना उसी लापरवाही की एक और गंभीर बानगी है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
जानकारी के अनुसार, महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रूदौली सीएचसी लेकर पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया। मजबूरी में महिला को अस्पताल परिसर के पास झाड़ियों में ही बैठा दिया गया। जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बाद में स्थानीय लोगों और कुछ महिलाओं ने सहायता कर प्रसव सम्पन्न कराया।
प्रशासन में मचा हड़कंप
वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएमओ अयोध्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना पर जनप्रतिनिधियों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं ऐसी घटनाएं योजनाओं की जमीनी हकीकत बयां करती हैं।