घर में घुसकर महिला से की मारपीट, गले से मंगलसूत्र और कुंडल छीने; पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके ही परिजनों ने मारपीट और जेवरात लूट लिए। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। महिला और उसके पति दोनों घायल हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 October 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जिले के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके ही परिजनों ने कथित तौर पर घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। पीड़िता सर्वेश कुमारी पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

शाम होते ही बढ़ा विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:20 बजे सर्वेश कुमारी अपने घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान ग्राम मोहनपुर जासमई थाना बेवर निवासी रामवीर पुत्र शिवबहादुर, विनोद पुत्र शिवबहादुर, कुलदीप पुत्र रामवीर, श्यामदेवी पत्नी रामवीर और रानी पुत्री विनोद उनके घर पहुंचे। सर्वेश कुमारी का कहना है कि आते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो सभी लोगों ने लाठी-डंडों और फरसे से उन पर हमला कर दिया।

Mainpuri Crime

एसपी दफ्तर पहुंचा परिवार

जेवर लूट और पति पर हमला

पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने गले से मंगलसूत्र और कानों के कुंडल छीन लिए। इसी बीच, जब उनके पति मनोज कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन पर भी फरसे से हमला कर दिया गया। मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

VIDEO: अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर डिंपल यादव का करारा जवाब, देखिये क्या कहा

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

सर्वेश कुमारी ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना थाना बेवर पुलिस को दी थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि उसके परिजनों रामवीर पुत्र शिवबहादुर, विनोद पुत्र शिवबहादुर, कुलदीप पुत्र रामवीर, श्यामदेवी पत्नी रामवीर और रानी पुत्री विनोद ने न केवल उस पर हमला किया, बल्कि घर में घुसकर लूटपाट भी की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

Mainpuri Crime: मैनपुरी से बड़ी खबर, पुलिस मुठभेड़ में बीती रात 4 गो तस्कर गिरफ्तार

गांव में फैला भय का माहौल

घटना के बाद से गांव मोहनपुर में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से ही जमीन और पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि मारपीट और हिंसा तक पहुंच गया। गांव के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 31 October 2025, 1:56 PM IST